प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP Election: सभी जनपदों में 10 मार्च को होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लखनऊः उत्तर प्रदेश के 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में हुए चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आयेगा। सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना हो, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यह जानकारी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 मार्च की सुबह आठ बजे मतगणना शुरु होगी। सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अफसरों को शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराये जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मतगणना के लिए सभी पुलिस कमिश्नरेट और जिलों में 250 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल भेजा गया है। जिसमें 36 कंपनी ईवीएम सुरक्षा और 214 कंपनी मतगणना एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए लगाया गया है। इसके साथ ही पुलिस विभाग से 625 राजपत्रित अधिकारी, 1807 निरीक्षक, 9598 उपनिरीक्षक, 11627 मुख्य आरक्षी और 48649 आरक्षियों को नियुक्त किया है।

33 चुनावीं हिंसा की घटनाएं हुई
एडीजी ने बताया कि पूर्व में हुए निर्वाचन में चुनाव के दौरान हिंसक घटनाओं पर नजर डाले तो वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 97 चुनावी हिंसा हुई थी। जिनमें मतदान दिवसें के पूर्व 75 घटनाएं व मतदान दिवसों पर 22 हिंसक घटनाएं हुई थी। हालांकि इन घटनाओं में किसी की भी जान नहीं गई थी। वर्तमान विधानसभा चुनाव की बात करे तो इस साल कुल 33 चुनावीं हिंसा की घटनाएं हुई, जिनमें 28 घटनाएं मतदान से पहले और 05 घटनाएं मतदान के दिन हुई है।

लखनऊ जोन में दर्ज हुए 261 मुकदमें
विधानसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान होते ही 09 फरवरी से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी। जिसे कड़ाई से पालन कराया गयां आचार संहिता लागू होने के दिन से अब तक निर्वाचन संबंधी नियमों के उल्लंघन में कुल 1339 एफआईआर दर्ज हुई 412 एनसीआर दर्ज हुई। इनमें सर्वाधिक कार्रवाई लखनऊ जोन द्वारा करते हुए 261 मुकदमें दर्ज किए गए।

186 असलहा फैक्ट्री पकड़ी
आचार संहिता लागू होने के दौरान अपराध और अपराधियों पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान 186 असलहा फैक्ट्री पकड़ी, जिसमें 10277 असलहे 10625 कारतूस 232 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ व 336 बम बरामद किए। इस चुनाव में 33 लाख एक हजार 600 व्यक्त्यिों के विरुद्ध चुनाव में अशांति फैला सकने की आशंका के मदेदनजर 107/116 की कार्रवाई की। 15465 अराजक व्यक्तियों को को विशेष रुप से चिन्हित किया था, जो चुनाव के दौरान गड़बड़ी कर सकते थे। इन पर विशेष तौर पर मतगणना समाप्त होने तक नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें..देश में कोरोना संक्रमण के 4,575 नये मरीज, 145 लोगों की...

52 करोड़ से अधिक रकम पकड़ी
पुलिस विभाग के अलावा इस चुनाव में लगी सभी टीमों ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया और लोगों को करवाया है। एफएसटी, स्टैटिक टीम व उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुल 2220 स्थानों पर बैरियर व नाका लगाकर चेकिंग की है। इस दौरान कुल 52 करोड़ 64 लाख 8 हजार 046 रुपये की भारतीय मुद्रा और छह लाख 66 हजार 80 रुपये की नेपाली मुद्रा पकड़ी है। इसके अतिरिक्त 11 लाख 72 हजार 46 लीटर अवैध शराब कीमत लगभगत 31 करोड़ 88 लाख 14 हजार 427 रुपये। 16207 किलों अवैध मादक पदार्थ जिसकी कीमत करीब 42 करोड़ 56 लाख 27 हजार 491 रुपये, 256 किलो सोने-चांदी आदि मुल्यवान धातुएं कीमत जिनकी कीमत 5 करोड़ 69 लाख 86 हजार 87 रुपये बरामद किए गये है। इसके अलावा मतदाता को प्रभावित करने के लिए मुफ्त सामान बाटने की कार्रवाई करते हुए 28 लाख 63 हजार 600 रुपये कीमत के साबून, साड़ी, एलईडी, कंबल आदि सामग्री को जब्त किया है। इन सभी कार्रवाई में सबसे ज्यादा रुपये 16 करोड़ 29 लाख 73 हजार 284 रुपये कानपुर नगर से मिले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)