प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP Election: AAP ने जारी किया घोषणापत्र, मुफ्त बिजली के साथ 5 हजार बेरोजगारी भत्ता का वादा

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने गुरुवार को लखनऊ में पार्टी का घोषणा पत्र (गारंटी पत्र) जारी किया। आप ने इस घोषणा पत्र में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा और 300 यूनिट फ्री बिजली देने जैसे कई वायदे किये हैं। आप द्वारा जारी गारंटी पत्र में घर-घर राशन पहुंचाने की योजना शुरू करने, भर्ती प्रक्रिया पूरी कर युवाओं को सरकारी नौकरी देने और पुरानी पेंशन को बहाल करने का वादा किया है।

इसी तरह आउट सोर्सिंग की व्यवस्था खत्म करने, सरकारी स्कूलों में प्राइवेट से बेहतर सुविधा देने, महिलाओं को बस यात्रा नि:शुल्क उपलब्ध कराने की बात कही गयी है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र में रेड़ी-पटरी दुकानदारों के लिए उचित स्थान दिलाने और परिचय पत्र के साथ 10 लाख का इंश्योरेंस, वकीलों के लिए चेंबर और 10 लाख का बीमा, बेरोजगारों को 5 हज़ार बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गयी है।

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों के सभी लोन माफ़ किए जाएंगे। बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। पुराना बकाया बिजली बिल माफ होगा और 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसी तरह किसानों का बिजली बिल माफ होगा।