प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP Election: दोपहर 3 बजे तक 46.28 फीसदी हुआ मतदान, उम्रदराज लोगों में भी दिख रहा उत्साह

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान जारी है। अपराह्न 3 बजे तक औसतन 46.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। आज 12 जिलों में हो रहे मतदान में अब तक सबसे अधिक 51.56 प्रतिशत मतदान चित्रकूट जनपद में हुआ है। वहीं सबसे कम 42 प्रतिशत मतदान प्रयागराज में हुआ है। 61 निर्वाचन क्षेत्रों में दो करोड़ से अधिक मतदाता 692 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

वहीं सपा ने आरोप लगाया है कि कौशांबी की चायल विधानसभा 253 के बूथ संख्या 268 पर पीठासीन अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर बीजेपी के पक्ष में मतदाताओं को वोट करने के लिए कह रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 27 पर जनसत्ता दल के लोग बूथ को घेरे हुए हैं किसी को वोट नहीं करने दे रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने नरेश उत्तम पटेल और राजेंद्र चौधरी प्रतापगढ़ के कुंडा में सपा पार्टी के प्रत्याशी पर हुए हमले को लेकर चुनाव आयोग शिकायत करने पहुंचे हैं। मामले में चुनाव आयोग में की लिखित शिकायत की गई है। हमले का आरोप जनसत्ता दल के समर्थकों पर लगाया है। सपा प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर में यह घटना हुई है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की है कि प्रयागराज जिले की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा- 261 पर बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह सपा कार्यकतार्ओं को खुलेआम धमकी दे रहे हैं, सपा प्रत्याशी का बस्ता छीना जा रहा है, साथ ही चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की अपील है। पयागपुर विधानसभा के हुजूरपुर ब्लाक के खजुआ मतदान केंद्र पर सुरक्षा ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की हालत बिगड़ गई। मतदान केन्द्र से होमगार्ड को पुलिस ने तत्काल मेडिकल कालेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने होमगार्ड को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।

90 वर्षीय राजेन्द्र लोहिया एवं नवरंगी देवी ने किया मतदान बने
कहते हैं प्रेरक जब प्रेरणादायक होता है तो उसके कार्य का प्रभाव पड़ता है। निर्वाचन के दिन सुल्तानपुर के लगभग 90 वर्षीय राजेन्द्र कुमार लोहिया ऐसे ही प्रेरक हैं। आज जब उत्तर प्रदेश सामान्य विधानसभा निर्वाचन में लोग अपने घरों से खुद मतदान करने के लिए निकलने में नीरसता दिखा रहे हैं। उम्रदराज लोग मतदान देने तक ही सीमित है, ऐसे में 90 वर्ष राजेंद्र कुमार लोहिया नगर के एक बूथ पर मतदान करने के बाद लोगों को समय से मतदान करने का करने की प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं तथा लोगों के उत्साह के प्रेरक बने हैं। श्री लोहिया पुराने जनसंघियों में एक है, जिले के शैक्षिक संगठन बाल कल्याण समिति के मंत्री रहे हैं तथा कई शिक्षण संस्थानों में प्रबंधक आदि पदों पर सक्रिय रुप से कार्य किया। वह संघ व संगठन में सक्रिय भूमिका में रहे हैं। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज की बूथ पर 90 वर्षीय नवरंगी देवी ने मताधिकार का प्रयोग किया।

ये भी पढ़ें..नाव हादसा: 64 घंटे से नदी किनारे खड़े बिलख रहे परिवार,...

अपराह्न 3 बजे तक के जिलेवार आंकड़े
अमेठी - 46.82 प्रतिशत
अयोध्या - 50.66 प्रतिशत
बहराइच - 48.75 प्रतिशत
बाराबंकी - 45.53 प्रतिशत
चित्रकूट - 51.56 प्रतिशत
गोंडा - 46.62 प्रतिशत
कौशांबी - 48.66 प्रतिशत
प्रतापगढ़ - 44.29 प्रतिशत
प्रयागराज - 42.62 प्रतिशत
रायबरेली - 46.86 प्रतिशत
श्रावस्ती - 49.40 प्रतिशत
सुल्तानपुर - 46.43 प्रतिशत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)