प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP Election: सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी पड़े वोट, बस्ती में झूम पड़ रहे वोट तो बलरामपुर में मायूसी

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठें चरण के 10 जिलों की 57 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 21.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। छठे चरण में कुछ जनपदों में जहां झूम कर वोट पड़ रहे हैं तो कहीं मतदाताओं में उदासीनता देखी जा रही है। देवरिया जनपद की सात विधानसभा में प्रत्याशी सहित अपने परिवार को ले कर वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। कृषि मंत्री कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने परिवार सहित बूथ पर पहुंच कर वोट डालकर लोगों से वोट डालने की अपील किया। उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पथरदेवा से विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं। जो अपने पत्नी रानी शाही और परिवार के साथ वोट डालने के लिए पथरदेवा में पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने लोगों से भी अभी अपील किया कि इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रिकॉर्ड तोड़ मत करें।

वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी अपने परिवार के साथ बलिया के रसड़ा में मतदान किया। मतदान के बाद ओमप्रकाश राजभर ने बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि पूर्वांचल की 153 सीटों में हम 125 सीट जीत रहे हैं। उनहोंने कहा कि भाजपा ने एक भी काम नहीं कराया। गोरखपुर मंडल में 18 सीटें जीत रहे हैं। वहीं बस्ती मंडल में 11 सीटें जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और तानाशाही से मुक्त एक सशक्त सरकार ही उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे ले जा सकती है। ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट किया कि एक वोट,जातिवार जनगणना, 300 यूनिट फ्री बिजली, शिक्षा निशुल्क देगा, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाएगा, युवाओं को रोजगार नौकरी मिलेगा, छुट्टा जानवर से निजात मिलेगी। सिद्धार्थनगर में पूर्व मंत्री माता प्रसाद पांडेय ने मतदान किया।

मतदान के बाद माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाता सूची से नाम काटे गए हैं। उनमें मुस्लिम,यादव के वोट काटे गए हैं। लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। भाजपा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रही है। जनपद में एक ओर जहां सभी विधानसभाओं में मतदान हो रहा है। तो वहीं तमकुहीराज विधानसभा के पिपरा घाट बूथ संख्या 320, 321, 322 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। काफी मान मनोव्वल के बाद ग्रामीण मतदान को लेकर राजी हुए। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पिपरा गोला घाट पर पक्का पुल निर्माण को लेकर उन्होंने कई राजनैतिक दलों से मिले थे। इस पर विधायक अजय कुमार लल्लू ने हाथ में जल लेकर शपथ ली थी कि वो पुल का निर्माण करवायेंगे, लेकिन आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। इससे नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। रामजी निषाद प्रधान की अगुवाई में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं कि पुल नहीं तो वोट नहीं। 10 बजे तक कोई भी मतदान नहीं पड़ा। जानकारी पर पहुंचे एडीएम देवीदयाल वर्मा और एएसपी रितेश सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हो गए।

यूपी में कई जगह मिली ईवीएम खराब

विधानसभा के लिए छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। उप्र में कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिली है। ईवीएम में गड़बड़ी होने का सिलसिला लगातार चल रहा है। इसी के तहत बलिया जनपद के सिकंदरपुर के बाछापार पोलिंग बूथ संख्या 198 पर ईवीएम खराब हुई है। इवीएम की गड़बड़ी को लेकर मतदाताओं में काफी नाराजगी दिखी है। जनपद बस्ती सदर के जीआईसी बूथ संख्या 231 पर ईवीएम खराब मिली है। इसी तरह रुधौली 309 के बूथ संख्या 160 पर ईवीएम खराब, सुबह से तीन ईवीएम खराब हो चुकी है। बलरामपुर जिले की बलरामपुर 294 के बूथ संख्या 373 पर ईवीएम खराब है। गोरखपुर जिले की खजनी 325 के बूथ संख्या 67 पर ईवीएम,कैंपियरगंज विधानसभा-320 बूथ नंबर-108 पर आधे घंटे से ईवीएम खराब है। शहर 322 के बूथ संख्या 404 पर ईवीएम खराब हो गई है। सिद्धार्थनगर जिले की बांसी 304 के बूथ संख्या 320 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित। बस्ती जिले की रुधौली 309 के बूथ संख्या 518 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान नहीं हो पा रहा है। गोरखपुर शहर 322 के बूथ संख्या 404 पर ईवीएम खराब हो गई है। कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा-332 के बूथ नंबर-18 पर ईवीएम खराब है।अंबेडकरनगर जिले की 278 टांडा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 135 पर ईवीएम खराब होने से मतदान रुका। हालांकि कुछ जगहों पर मशीन को ठीक करवाकर मतदाना पुन: चालू करवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Ranji Trophy का 5000वां मैचः जानें कौन सी दो टीमें बनीं...

11 बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत
आंबेडकर नगर - 23.10 प्रतिशत
बलिया - 21.87 प्रतिशत
बलरामपुर - 18.98 प्रतिशत
बस्ती - 23.33 प्रतिशत
देवरिया - 19.58 प्रतिशत
गोरखपुर - 21.81 प्रतिशत
कुशीनगर - 23.24 प्रतिशत
महाराजगंज - 21.12 प्रतिशत
संतकबीर नगर-20.83 प्रतिशत
सिद्धार्थनगर - 23.42 प्रतिशत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)