प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP Election 2022: दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए 794 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नौ जिलों की 55 सीटों पर कुल 794 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 382 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इस चरण का मतदान 14 फरवरी को है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि द्वितीय चरण के लिये सबसे अधिक 23 नामांकन पत्र बरेली कैंट सीट के लिये दाखिल किये गये। वहीं सबसे कम सात उम्मीदवारों ने रामपुर की मिलाक सीट से पर्चा भरा है।

ये भी पढ़ें..अमेरिकी संसद में पेश हुआ चीन के उइगरों के हित में नया विधेयक

दूसरे चरण के 09 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिये 21 जनवरी से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जॉच 29 जनवरी को की जायेगी तथा 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी यानि सोमवार को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च को मतगणना होगी। इस चरण में कुल 2,01,42,441 (दो करोड़ एक लाख बयालिस हजार चार सौ इक्तालिस) मतदाता हैं। इसमें 1,07,61,476 पुरूष मतदाता 93,79,704 महिला मतदाता तथा 1,261 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

ये हैं दूसरे चरण की सीटें

दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों में (01) बेहट, (02) नकुड़, (03) सहारनपुर नगर, (04) सहारनपुर, (05) देवबंद, (06) रामपुर मनिहांरान (अ0जा0), (07) गंगोह, (17) नजीबाबाद, (18) नगीना (अ0जा0), (19) बढ़ापुर, (20) धामपुर, (21) नहटौर (अ0जा0), (22) बिजनौर, (23) चाँदपुर, (24) नूरपुर, (25) कांठ, (26) ठाकुरद्वारा, (27) मुरादाबाद ग्रामीण, (28) मुरादाबाद नगर, (29) कुन्दरकी, (30) बिलारी, (31) चंदौसी (अ0जा0), (32) असमोली, (33) सम्भल, (34) स्वार, (35) चमरव्वा, (36) बिलासपुर, (37) रामपुर, (38) मिलक (अ0जा0), (39) धनौरा (अ0जा0), (40) नौगावां सादात, (41) अमरोहा।

(42) हसनपुर, (111) गुन्नौर, (112) बिसौली (अ0जा0), (113) सहसवान, (114) बिल्सी, (115) बदायूँ, (116) शेखूपुर, (117) दातागंज, (118) बहेड़ी, (119) मीरगंज, (120) भोजीपुरा, (121) नवाबगंज, (122) फरीदपुर (अ0जा0), (123) बिथरी चैनपुर, (124) बरेली, (125) बरेली कैन्टोनमेन्ट, (126) आंवला, (131) कटरा, (132) जलालाबाद, (133) तिलहर, (134) पुवायाँ, (अ0जा0), (135) शाहजहांपुर तथा (136) ददरौल विधानसभा सीट शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)