यूपीः कर्ज में डूबे किसान ने पहले की पत्नी की हत्‍या, फिर जहर खाकर दी जान

34

इटावाः उत्तर प्रदेश में एक दिल दहल देने वाली घटना सामने आई है। इटावा जिले में 33 वर्षीय एक किसान ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी (एसएचओ) सुधीर कुमार ने बताया कि 35 किसान रजनीश कुमार दुबे ने शनिवार को जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला नरिया गांव में अपनी 25 वर्षीय पत्नी कंचन की पहले घर में हत्या कर दी और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया।

ये भी पढ़ें..IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित की जगह राहुल बने टीम इंडिया के उप-कप्तान

बता जा रहा है कि किसान बैंक का कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहा था। दुबे को सेफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएचओ ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार, दुबे ने एक बैंक से कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा भी बेच दिया था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कर्ज को लेकर किसान काफी तनाव में था।

कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवक ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद जहर खाकर खुदकुशी की बात सामने आ रही है। कंचन के मायके बाह आगरा से परिवार के लोग रोते बिलखते पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि किसान के ऊपर बैंक आदि का कर्ज था इससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है, इससे पहले वह कर्ज चुकाने के लिए अपनी काफी जमीन बेच चुका था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)