Home उत्तर प्रदेश शहर को जल्द मिलेगा यूपी दर्शन पार्क का तोहफा

शहर को जल्द मिलेगा यूपी दर्शन पार्क का तोहफा

UP Darshan Park। Lucknow: नवाबों के शहर में पर्यटन का समागम हो रहा है, जल्द ही इसमें एक और बेहतरीन पार्क खूबियों के कारण शामिल होने जा रहा है। हालांकि, यह अभी बनकर तैयार भी नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान इसकी घोषणा विकास कार्यों की गिनती के दौरान की जाएगी।

कार्यों पर टीम रखेगी निगरानी

अपर सचिव के नेतृत्व में गठित अधिकारियों व अभियंताओं की टीम राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर निर्माण, विकास एवं हॉर्टीकल्चर के कार्यों की निगरानी कर रही है। बसन्तकुंज योजना में 65 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहे राष्ट्र प्रेरणा स्थल, 2,500 प्रधानमंत्री आवास व यूपी दर्शन पार्क समेत लगभग 583 करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात शहर को जल्द मिलेगी।

इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की पूरी टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी इन परियोजनाओं को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से लगातार अधिकारियों व अभियंताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठकें भी कर रहे हैं।

नगर आयुक्त ने दिए यह निर्देश

नगर आयुक्त और प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने समस्त कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से निष्पादित कराने के निर्देश दिए। इस क्रम में उपाध्यक्ष ने सचिव व अपर सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों की टीम भी गठित कर दी है, जो फील्ड पर उतर कर निर्माण, विकास एवं हॉर्टीकल्चर के कार्यों को अपनी निगरानी में पूर्ण कराएगी। बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-जे में 117.91 करोड़ रूपए की लागत से राष्ट्र प्रेरणा स्थल विकसित किया जा रहा है, जिसमें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें-बिहार विधानसभा अध्यक्ष के लिए नंद किशोर यादव ने दाखिल किया नामांकन पत्र, पढ़ें पूरी खबर

पीएम आवास व अन्य योजनाओं पर भी जोर

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बसन्तकुंज के सेक्टर-आई में 162.04 करोड़ रूपए की लागत से 2,500 भवनों का निर्माण हो रहा है। ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत 33.98 करोड़ रूपए की लागत से गऊ घाट पर सेतु का निर्माण तथा 84 करोड़ रूपए से आईआईएम रोड से हर्डिंग ब्रिज तक बंधे व सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त लगभग 15.58 करोड़ रूपए की लागत से बटलर पैलेस झील, काला पहाड़ झील व एल्डिको उद्यान झील के संरक्षण व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जबकि 2.35 करोड़ रूपए से सीजी सिटी में लगभग 37 एकड़ क्षेत्रफल में वेट लैंड विकसित किया जा रहा है।

पार्क में दिखेगी सांस्कृतिक विरासत की झलक

एलडीए द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में गोमती नगर में 10.5 एकड़ क्षेत्रफल में यूपी दर्शन पार्क विकसित किया गया है। 10.14 करोड़ रूपए की लागत से तैयार किए गए इस पार्क में लगभग 350 टन वेस्ट मैटीरियल से 2डी व 3डी मूर्तियां व स्मारक निर्मित किए गए हैं, जो प्रदेश की सांस्कृतिक और वास्तु कला विरासत को प्रदर्शित करते हैं। इस क्रम में हेरिटेज जोन में 2.37 करोड़ रूपए से सीनियर सिटीजन पार्क, 4.64 करोड़ रूपए से हैप्पीनेस पार्क व 04 करोड़ रूपए की लागत से फ्रैग्रेंस पार्क विकसित किया जा रहा है।

इसके साथ ही हुसैनाबाद क्षेत्र में छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, नौबतखाना, रूमी गेट, क्लॉक टॉवर, दर्शन विलास व गुलिस्ता-ए-इरम में आकर्षक फसाड लाइटिंग का कार्य भी अंतिम चरण में है। उपाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 583 करोड़ रूपए की इन परियोजनाओं की सौगात शहरवासियों को जल्द मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version