लखनऊः उत्तर प्रदेश रविवार रात से कोहरे की चादर से ढक गया और सोमवार को सुबह कोहरे का आलम यह रहा कि नजदीक की चीजें देखने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। कोहरे ने ट्रेन और बसों के साथ ही अन्य वाहनों की रफ्तार को भी थाम दिया। धुंध के चलते ट्रेनों पर प्रतिकूल असर पड़ा है और कई एक्सप्रेस समेत सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सोमवार को तापमान में काफी गिरावट के साथ घने कोहरे की धुंध से आसमान ढका नजर आया। रविवार रात प्रदेश का न्यूनतम तापमान लगभग नौ डिग्री सेल्सियस था, लेकिन दिन में अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस था। तापमान में गिरावट और घने कोहरे के चलते लोगों के आवागमन में असर पड़ा है।
ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवादः सांसद धैर्यशील माने की बेलगावी यात्रा को नहीं…
लोग गर्म कपड़े पहनकर घरों से निकल रहे हैं, वहीं मार्केट में जैकेट, शूटर, जर्सी, चादर, और कंबल की बिक्री बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो पहाड़ों में अभी बर्फबारी नहीं हो रही है लेकिन ठंड ने अब सताना शुरू कर दिया है। न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड का सितम आने वाले दिनों में और देखने को मिलेगा। ऐसे में अगर पहाड़ों में बर्फबारी होती है तो उसका असर भी जल्द ही ठंड और घने कोहरे के रूप में दिखाई देगा। मौसम केंद्र के प्रमुख मो. दानिश ने बताया कि आज यानि सोमवार को इस मौसम का पहला कोहरा पड़ा है, जिससे कि 50 मीटर की दूरी तक भी कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था। सुबह 7 बजे तक इतना कोहरा था कि मोटर गाड़ियां कम रफ्तार से हेड लाइट जलाए व इंडीकेटर ऑन किए हुए चल रही थीं, जिससे आने-जाने राहगीरों को आभास रहे।
केंद्र प्रमुख ने बताया कि यह कोहरा अभी दो-तीन रहेगा। रात 12 बजे के बार कोहरा पड़ना शुरू हो जाएगा जो सुबह लगभग 8 बजे तक रहेगा। थोड़ी बदली भी हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इधर न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री सेल्सियस के आस-पास चल रहा है। थोड़ा घट-बढ रहा है। बताया कि अभी दो दिन पहले हवा चल रही थी , इस कारण से ठंड ज्यादा लग रही थी, लेकिन रविवार की शाम से हवा बंद है, इसलिए ठंडक कम रहेगी। उन्होंने बताया कि अभी मौसम की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)