उत्तर प्रदेश Featured

UP Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक ? अखिलेश ने उठाए सवाल, जानें क्या सच्चाई

UP Constable Bharti 2024 Exam Paper Leak, लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हो चुकी है। 60,244 पुलिस आरक्षी पदों की भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 2,385 सेंटर पर परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा में कुल 48,17,441 अभ्यर्थि शामिल हुए। इस दौरान यूपी पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले कई सॉल्वर गिरोह को गिरफ्तार किया है। हालांकि अब इस परीक्षा पर विवाद भी शुरू हो गया है। दावा किया जा रहा है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर भी लगातार स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। इसको लेकर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के धैर्य की परीक्षा न ले।

पेपर लीक पर अखिलेश ने उठाए सवाल

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के सभी सत्रों के पेपर लीक की खबर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ फैल रही है, जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं में गुस्से का माहौल है। पिछली अन्य परीक्षाओं की तरह इस बार भी रोजगार दिलाने के नाम पर पेपर लीक होने की आशंका सच हो रही है और खबर के रूप में सामने आ रही है। up-constable-bharti-2024-exam-paper-leaked

रिएग्जाम का कराया जा रहा ट्रेंड

लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस संबंध में अहम जानकारी साझा की है और मामले की सच्चाई बताई है। UPPRPB ने अपने पोस्ट में लिखा, 'प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बदमाश टेलीग्राम के एडिट फीचर का इस्तेमाल धोखाधड़ी करने और सोशल मीडिया पर पेपर लीक को लेकर भ्रम फैलाने के लिए कर रहे हैं। बोर्ड और @Uppolice इन मामलों की निगरानी कर रहे हैं और उनके स्रोतों की गहन जांच कर रहे हैं। परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारु रूप से चल रही है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी #UP_Police_Reexam ट्रेंड कर रहा है। उधर, यूपीपीआरपीबी ने ट्विटर पर पोस्ट कर अभ्यर्थियों से कहा कि पेपर लीक के सभी दावे फर्जी हैं और यह गलतफहमी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। ये भी पढ़ें..UP Police Constable Exam: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में अब तक पकड़े गए 122 मुन्नाभाई

60 हजार से ज्यादा पदों के लिए हुई परीक्षा

यूपी पुलिस में 60,244 पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 17 और 18 फरवरी को राज्य के सभी 75 जिलों के 2,385 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। शनिवार और रविवार को दो पालियों में हुई इस परीक्षा के लिए यूपी सरकार की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 15,48,969 महिला उम्मीदवार शामिल थीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)