लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर व्हाट्सएप मैसेज पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस कंट्रोल रूम यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर ये धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल जान से मारने की धमकी 2 अगस्त को दी थी। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। अब इस मामले में पुलिस, साइबर और सर्विलांस सेल की टीम जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें..महापुरुषों की फोटो पर धन उगाही के मामले में तत्कालीन बीईओ एवं बीआरसी गिरफ्तार
उधर सीएम योगी धमकी मिलने के बाद आनन-फासन में पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हेडक्वार्टर स्टेशन कमांडर सुभाष कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कथित तौर पर धमकी भरा मैसेज शाहिद नाम के शख्स ने डायल-112 हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है। उसने मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने कहा, आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। साइबर सेल और सर्विलांस टीमें भी मैसेज भेजने वाले को ट्रैक करने में जुटी हैं।
बता दें कि सीएम योगी यूपी चुनाव से चुनाव बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आगरा जेल में बंद आरोपी सोनू को गोरखपुर की कैंट पुलिस वारंट ‘बी’ के तहत गिरफ्तार कर लाई और न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे गोरखपुर जेल भेज दिया गया। धमकी देने वाला आरोपी फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है और भीम आर्मी का नेता था। सोनू ‘लेडी डॉन’ के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाता रहा था। इस अकाउंट से उसने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)