UP Chunav: छठे चरण के मतदान में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, भारी संख्या में फोर्स रहेगी तैनात

0
23

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में छठे चरण के 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान तीन मार्च (गुरुवार) को होगा। इन विधानसभाओं में कुल 9 विधानसभा को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी विधानसभाओं में भारी सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय पुलिस टीमों को लगाया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर और बलिया की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इन विधानसभाओं के 179 थाना क्षेत्र में 13,930 मतदान केंद्र, 25,319 मतदेय स्थल बनाया गया है। 9 विधानसभा को संवेदनशील, 824 मजरे और मोहल्ले वल्नरेबल चिन्हित किये गए हैं, जबकि 2962 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल माना गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इन विधानसभाओं के लिए 851.1 केंद्रीय सुरक्षा बल प्राप्त हुए। इनमें से बूथ ड्यूटी के लिए 797.94 कम्पनी व स्ट्रांग रुम में रखी जाने वाली ईवीएम की सुरक्षा के लिए 6 कम्पनियां लगाई गई है।

ये भी पढ़ें..प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक से लिया करोड़ों का लोन,…

कानून व्यवस्था के लिए 44.83 कम्पनी मिली है जिसमें से 28.50 कम्पनी क्यूआरटी ड्यूटी में 115 अन्तरराष्ट्रीय व अन्तरराज्यीय बैरियर नाकों पर ड्यूटी के लिए 6.39 कम्पनी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस विभाग से 6783 निरीक्षक, उपनिरीक्षक, 57.550 मुख्य आरक्षी और आरक्षी की ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान के लिए महिलाओं को विशेष रुप से प्रेरित करने के लिए कुल 109 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाये गये हैं। इनमें 19 महिला निरीक्षक, उपनिरीक्षक और 259 आरक्षी और मुख्य आरक्षी की ड्यूटी लगाई गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)