UP Chunav: भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के खिलाफ सपा ने इस दिग्गज को उतारा मैदान में, रोमांचक हुआ मुकाबला

130

बलियाः भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने बलिया नगर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री नारद के बड़े भाई वशिष्ठ राय को अपने पाले में कर लिया है। मंगलवार को वशिष्ठ राय के आवास पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बलिया नगर से भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने सपा के उम्मीदवार नारद राय पर जमकर हमला बोला। कहा, जो अपने भाई का नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा।

ये भी पढ़ें..किसानों को केमिकल मुक्त खेती की शिक्षा देंगे ‘शाश्वत भारत कृषि रथ’

बलिया नगर विधानसभा की चुनावी लड़ाई रोचक मोड़ अख्तियार करती जा रही है। भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी सपा के प्रत्याशी नारद राय के पैतृक गांव मुबारकपुर में उनके बड़े भाई वशिष्ठ राय के आवास पर पहुंच गए। उनके साथ राज्यसभा सांसद नीरज शेखर समेत कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम था। पूर्व मंत्री के बड़े भाई ने सबका स्वागत किया। इसके बाद नीरज शेखर ने कहा कि पूर्व मंत्री अपनी हार देख बैखला गए हैं। इसीलिए व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। जब वे अपने भाई के नहीं हुए तो जनता के क्या होंगे।

वहीं, भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा के उम्मीदवार बौखलाहट में कभी देश के प्रधानमंत्री मोदी तो कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के बारे में अमर्यादित बातें बोल रहे हैं। लेकिन हमलोग राम के भक्त हैं और अनुशासन में रहने वाले लोग हैं। कहा कि मैं वशिष्ठ राय के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं। मैं बलिया के मान-सम्मान को कभी झुकने नहीं दूंगा। इसके पहले वशिष्ठ राय ने अपने आवास पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही भाजपा को जिताने का संकल्प लिया। वशिष्ठ राय ने कहा कि जितना जरूरी प्रदेश के विकास के लिए योगी जी को मुख्यमंत्री बनाना है उतना ही जरूरी बलिया से भाजपा को जिताना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)