UP Chunav: जसराना में सपा लगा चुकी है जीत की हैट्रिक तो बसपा का अभी तक नहीं खुला खाता

62

फिरोजाबादः जनपद की जसराना विधानसभा की सीट पर बदलाव की हवा लगातार चलती रही है। इस सीट पर सपा की हैट्रिक तो बनी लेकिन यहां भाजपा और कांग्रेस ने भी अपनी जीत दर्ज करायी है हालांकि बसपा अभी तक इस सीट पर अपना खाता नहीं खोल सकी है। इस बार के चुनाव में मतदाताओं का क्या रुख होगा, ऊंट किस करवट बैठेगा यह मतदाताओं की चुप्पी के चलते भविष्य के गर्भ में छिपा है। जनपद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होगी। जसराना विधानसभा सीट की बात करें तो यहां भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी का टिकट काटकर यहां भाजपा के जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी को चुनाव मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर युवा चेहरा इंजीनियर सचिन यादव को उम्मीदवार बनाया है।

बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर सूर्य प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है जवकि कांग्रेस ने इस सीट पर विजयनाथ को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही कई अन्य दलों व निर्दलीय रूप से उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जनपद की यही वह सीट है जहां पर सपा से रामवीर सिंह यादव ने वर्ष 1993, 1996 व 2002 में लगातार तीन बार जीत हासिल कर हैट्रिक बनाई। इसके बाद वह वर्ष 2012 में चैथी बार फिर सपा विधायक चुने गये। इस सीट की जनता ने कांग्रेस को भी वर्ष 1989 में सेवा करने का मौका दिया। इसके साथ ही वर्ष 2007 में निर्दलीय व वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता की सेवा करने का अवसर दिया। लेकिन इस सीट पर अभी तक बसपा कभी चुनाव नहीं जीत पाई है। इस बार के चुनाव में जनता किसे सेवा का मौका देगी और कौन जीत का स्वाद चखेगा यह तो आने वाला 10 मार्च ही तय करेगा लेकिन फिलहाल इस सीट पर मुकाबला रोचक बना हुआ है। इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3,63,550 है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,95,022 व महिला मतदाताओ की संख्या 1,68,511 तथा नए मतदाताओं की संख्या 23,713 है।

यह भी पढ़ेःअभिनेता रमेश देव के निधन पर बाॅलीवुड के सितारों ने भी जताया शोक

कब किसको मिली जीत
1977 बलवीर सिंह (जेएनपी)
1980 विष्णु दयाल वर्मा (इंका)
1985 बलवीर सिंह (एलकेडी)
1989 रघुनाथ सिंह वर्मा (कांग्रेस)
1991 जयदन सिंह (जेडी)
1993 रामवीर यादव (सपा)
1996 रामवीर यादव (सपा)
2002 रामवीर यादव (सपा)
2007 रामप्रकाश यादव (निर्दलीय)
2012 रामवीर सिंह (सपा)
2017 रामगोपाल लोधी (भाजपा)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)