UP Chunav: सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी हुआ मतदान, ललितपुर वोटिंग में रहा अव्वल

0
91

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान जारी है। पहले दो घंटे के दौरान कुछ जिलों में मतदाताओं में कम उत्साह देखने को मिला था। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखी जा रही है। वहीं कानपुर जिला मतदान करने में अब भी पीछे चल रहा है। औसत मतदान की बात करें तो सुबह नौ बजे 8.15 प्रतिशत मतदान हुआ। उसके दो घंटे बाद 11 बजे तक यह आंकड़ा 21.18 प्रतिशत पहुंच गया है। शुरुआती दो घंटे के दौरान मैनपुरी सबसे आगे था। जबकि 11 बजे तक 25.80 प्रतिशत मतदान के साथ ललितपुर शीर्ष पर पहुंच गया है।

इटावा के भरथना व महोबा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
इटावा के भरथना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 418 में कायक्षी गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। उनका कहना है कि आजादी से लेकर अभी तक सड़क नहीं बनी है। चुनाव बहिष्कार होने पर प्रशासन के अधिकारी लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं। इसी तरह कानपुर के ककवन विकासखंड के एक गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। फर्रुखाबाद जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र के कासिम बाग के मतदाताओं ने बहिष्कार कर दिया। सभासद आशी परिया के नेतृत्व में चुनाव बहिष्कार कर दिया है। वार्ड नम्बर दो और तीन के लोगों की मांग है कि आर्मी वाले उन्हें निकलने की अनुमति दें। महोबा जनपद के पनवाड़ी गडोरा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि विरमा नदी पर पुल, सड़क निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन सभी उन्हें आश्वासन देते है कार्य कोई नहीं कराता है। नाराज ग्रामीणों को मनाने में प्रशासन जुटा है।

साध्वी निरंजन ज्योति ने हमीरपुर में किया मतदान
फतेहपुर से लोकसभा सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को हमीरपुर में मतदान करने के बाद कहा कि जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश एक नई दिशा की तरफ चल पड़ा है। कई मुश्किल लक्ष्य हासिल किये जा चुके है। कई लक्ष्यों को तय करने के इरादे से हम आगे बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने चाहे सिंचाई के लिए हो, पेयजल के लिए हो, हर क्षेत्र में काम किया है। सदर जैसे छोटे से कस्बे में घर-घर पाईपलाइन से गैस पहुंचाई जा रही है। यह सब मोदी और योगी की सरकार ने किया है। सपा रालोद के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश और राहुल गांधी का गठबंधन 2017 के विधान सभा चुनाव में भी था। परिणाम क्या हुआ ? सब जानते हैं। साध्वी ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व को उत्साहपूर्वक मनाते हुए घरों से निकलें। प्रदेश के भले के लिए एक अच्छी सरकार को चुनने के लिए मतदान करें। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता अपने मताधिकार के माध्यम से उत्तर प्रदेश निर्माण की इस प्रक्रिया में अपना योगदान सुनिश्चित करेगी।

ये भी पढ़ें..UP Chunav: पोलिंग बूथ पर उतरा मुलायम कुनबा, दिया एकता का संदेश, रामगोपाल-शिवपाल भी दिखे साथ

सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11बजे तक 21.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि हाथरस में सुबह 11 बजे तक 22.67 फीसदी मतदान हुआ है। फिरोजाबाद में 24.32 प्रतिशत, कासगंज में 22.54 प्रतिशत, एटा में 24.30 प्रतिशत, मैनपुरी में 24.46 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 19.64 प्रतिशत, कन्नौज में 22.00 प्रतिशत, इटावा में 19.84 प्रतिशत, औरैया में 18.53 प्रतिशत, कानपुर देहात में 19.86, कानपुर में 16.79, जालौन में 21.66 प्रतिशत, झांसी में 19.11 प्रतिशत, ललितपुर में 25.80 प्रतिशत, हमीरपुर में 23 .30 और महोबा में 23.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)