UP Chunav: अब कल्याणपुर सीट से नामांकन करेंगी नेहा तिवारी, इस वजह से कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी

27

कानपुरः तीसरे चरण के तहत हो रहे नामांकन के एक दिन पहले कांग्रेस ने कल्याणपुर सीट से प्रत्याशी को बदल दिया है। अब कांग्रेस ने इस सीट से नेहा तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पूर्व पार्टी ने खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को उम्मीदवार बनाया था। मतदाता पहचान पत्र में नाम न होने के चलते वह नामांकन नहीं करा सकीं तो पार्टी ने खुशी दुबे की बहन नेहा तिवारी को उम्मीदवार बना दिया और अंतिम दिन उन्होंने नामांकन भी करा दिया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत होने वाले नामांकन से एक दिन पहले कांग्रेस ने कल्याणपुर सीट से गायत्री तिवारी को टिकट दे दिया। इसको लेकर पुराने कांग्रेसियों में भरे मन से विरोध रहा और जब नामांकन कराने पहुंचीं तो उनका मतदाता सूची में नाम ही नहीं था। इसको लेकर विरोध कर रहे पुराने कांग्रेसियों में तसल्ली हुई और उम्मीद रही कि किसी पुराने कांग्रेसी को ही टिकट मिलेगा। ऐसा नहीं हुआ और कांग्रेस ने गायत्री तिवारी की बेटी नेहा तिवारी को टिकट दे दिया। नेहा तिवारी ने मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन भी करा लिया।

यह भी पढ़ेः ‘राज’ के 20 साल पूरे होने पर बिपाशा बसु ने साझा किये अनुभव, एक सीन में कांप गयी थी उनकी रूह

क्यों चर्चा में रहीं गायत्री तिवारी
ज्ञातव्य है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू कांड में कुख्यात विकास दुबे के खास गुर्गे व भतीजे अमर दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। घटना के दो दिन पहले उसकी शादी हुई थी और पुलिस ने उसकी पत्नी खुशी दुबे को भी साजिश का आरोपित बनाकर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जांच के दौरान पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने नहीं सुनी थी। परिवार द्वारा कहा गया कि बेटी को साजिशन फंसाया गया है। इसके बाद बसपा नेताओं ने बराबर खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी से मुलाकात कर राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दीं। कयास लगाया जा रहा था कि बसपा के टिकट पर गायत्री तिवारी चुनाव लड़ सकती हैं। यहीं सपा और कांग्रेस के नेता भी गायत्री से मिलते रहे, लेकिन अन्ततः कांग्रेस ने गायत्री को टिकट दे दिया। गायत्री का नामांकन न होता देख पार्टी ने उनकी बेटी नेहा तिवारी को टिकट दे दिया। अब कल्याणपुर से कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा तिवारी बन गईं। हालांकि इसकी पुष्टि तब होगी, जब नामांकन की जांच हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)