लखनऊः उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद की स्वार विधानसभा सीट और मीरजापुर जिले की छानबे सुरक्षित सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। मतदान के प्रथम दो घंटे यानि सुबह नौ बजे तक स्वार में 7.93 प्रतिशत और छानबे सीट पर 10.14 फीसद मतदान हुआ है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भारी संख्या में स्थानीय और केंद्रीय पुलिस बल तैनात किया गया है।
रामपुर की स्वार विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस के द्वारा वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। मतदाताओं को पुलिस पीट रही…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 10, 2023
वहीं समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि रामपुर जनपद की स्वार विधानसभा सीट पर पुलिस मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही है। सपा ने ट्वीट कर लिखा कि स्वार विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, लंबाखेड़ा, दढ़ियाल, रसूलपुर अकबराबाद, फरीदपुर, मिलक काज़ी और खेमपुर में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस वोट नहीं डालने दे रही है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। पुलिस मतदाताओं को पीट भी रही है।
रामपुर की स्वार विधानसभा के, खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर,समोदिया में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है। वोटरों को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है।
संज्ञान ले चुनाव आयोग।
निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित।@ceoup @ECISVEEP— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 10, 2023
ये भी पढ़ें..Karnataka Election: कड़ी सुरक्षा के बीच कर्नाटक में मतदान शुरू, 9.17…
स्वार से सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने अफसरों से निष्पक्ष रूप से मतदान कराने की गुहार लगाई है। समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले को निर्वाचन आयोग से संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि स्वार और छानबे विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए 48 कंपनी पुलिस बल तैनात की गयी है। इसमें 40 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और आठ कंपनी पीएसी की शामिल है। इसके अतिरिक्त स्थानीय पुलिस के 259 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक, 2163 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी तथा 1497 होमगार्ड भी मतदेय स्थलों पर तैनात किए गए हैं। मतदान के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्वार और छानबे विधानसभा पर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका मुकाबला मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से है। विधानसभा की इन रिक्त सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। वहीं कांग्रेस ने छानबे सीट पर प्रत्याशी उतारा है लेकिन स्वार सीट पर उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है। स्वार सीट सपा के दिग्गज नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद होने के चलते रिक्त हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)