Home उत्तर प्रदेश UP By Election: यूपी की 9 सीटों पर सपा-बीजेपी में कौन सबसे...

UP By Election: यूपी की 9 सीटों पर सपा-बीजेपी में कौन सबसे ज्यादा मजबूत, दिलचस्प हैं आंकड़े

up-by-Election

UP By Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव समाचार: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव लेकर तैयारियां जोरों पर है। सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी मतदाताओं को साधने के लिए जोरशोर से सियासी दाव पेंच आजमाते नजर आ रहे हैं। यूपी में उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) इस बार अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। सपा के इस कदम से प्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ गई है।

सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी बसपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने त्रिकोणीय मुकाबले से दूर रहकर ‘इंडिया’ गठबंधन को समर्थन देने का फैसला किया है। ऐसे में हर किसी को जानने को उत्सुक हैं कि सभी 9 सीटों पर सपा और भाजपा में से कौन सबसे ज्यादा मजबूत पार्टी है ?
आएये डालते है आंकड़ों पर एक नजर….

UP By Election: यूपी की किस सीट पर किसका पलड़ा भारी

बता दें कि करहल समाजवादी पार्टी गढ़ माना जाता है। 1993 से ही करहल सीट सपा का कब्जा रहा है। इस बार इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। दरअस बार यहां मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव और अनुजेश यादव मैदान में हैं। इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा, जबकि गाजियाबाद ,खैर और फूलपुर पर भाजपा ने जीत दर्ज की। वहीं मीरापुर सीट पर रालोद और मझवां सीट पर निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस तरह यूपी की नौ सीटों पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः- UP By Election 2024: सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

UP Upchunav 2024: सपा के निशान पर लड़ेगे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी

दरअसल सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार रात को घोषणा की थी कि सभी नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INIA) के उम्मीदवार सपा के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर उतारे जाएंगे। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कहा कि दोनों दलों ने संविधान, आरक्षण और सौहार्द को बचाने का संकल्प लिया है।

UP By Election 2024: 13 नवंबर को होंगे चुनाव

गौरतलब है कि सीसामऊ सीट को छोड़कर बाकी सीटों के विधायकों ने लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। सीसामऊ सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी आपराधिक मामले में सजा पाने के कारण विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य हो गए हैं। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर अगले माह 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version