Monday, October 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP By election: यूपी में उपचुनाव से पहले पोस्टर वार, 'सत्ताईस के...

UP By election: यूपी में उपचुनाव से पहले पोस्टर वार, ‘सत्ताईस के सत्ताधीश’ के जवाब में ’27 के खेवनहार’

UP By election:  उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बीच पोस्टरों की सियासत गरमा गई है। एक ओर जहां समाजवादी पार्टी ने पोस्टरों के जरिए ‘बांटेंगे तो काटेंगे’ का मतलब समझाया है, तो वहीं भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने 2027 में अपनी अहमियत दिखाने की कोशिश की है। पोस्टर वार से यूपी की सियासत का तापमान और बढ़ गया है।

UP By election: पोस्टर वार से गरमाई सियासत

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर निषाद पार्टी ने सपा के ‘सत्ताईस के सत्ताधीश अखिलेश’ पर पलटवार करते हुए राजधानी में कई पोस्टर लगाकर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को ’27 का खेवनहार’ बताया था। इसके बाद एक बार फिर सपा ने ‘काटेंगे तो बताएंगे’ नारे पर पलटवार किया है।

सपा के पोस्टर पर लिखा है ‘न बांटेंगे न काटेंगे, 2027 में नफरत करने वाले हटेंगे। सपा नेता रंजीत कुमार द्वारा लगाए गए पोस्टर खूब वायरल हो रहे हैं। उसमें उन्होंने भाजपा के ‘अगर बटेंगे तो कटेंगे’ पर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा ‘न बंटेंगे न कटेंगे, 2027 में नफरत करने वाले हटेंगे’। हिंदू-मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।

UP By election: लखनऊ में राजनीतिक हलचल तेज

बता दें कि यूपी में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा आठ और रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी भी सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन उसे सीटें नहीं मिलीं। इसके नेता भी होर्डिंग्स के जरिए संदेश देने में जुटे हैं। उनकी पार्टी के नेता बृजेंद्र कुमार त्रिपाठी की ओर से राजधानी के मुख्य इलाकों में होर्डिंग्स लगाई गई हैं। इसमें लिखा है ‘2027 का नारा निषाद है सहारा’। इसमें दिवाली की शुभकामनाएं दी गई हैं। यह होर्डिंग राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने, सपा कार्यालय और मंत्री संजय निषाद के घर के पास लगाई गई है।

UP-By-election-2024 poster-war

ये भी पढ़ेंः-पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से मिली धमकी

बिजेंद्र कुमार त्रिपाठी की ओर से लगाई गई इन होर्डिंग्स के जरिए पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। वहीं, लखनऊ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा से समर्थन की शर्त के संकेत दिए हैं। उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. संजय निषाद ने कहा कि हमें एनडीए में सीटें नहीं, बल्कि जीत चाहिए। निषाद समाज को अधिकार चाहिए। बसपा-सपा ने आरक्षण के मुद्दे को लटकाए रखा। हम देश और समाज के हित में सीटों का दावा नहीं करते।

यूपी में 13 नवंबर को होंगे मतदान

गौरतलब है कि मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इसके लिए सभी दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस इस उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है। उसने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें