
आगराः कहा जाता है कि प्यार अगर सच्चा हो तो सारी सीमाएं टूट जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के आगरा में देखने को मिला जब सात समंदर पार ब्रिटेन की एक युवती अपने प्यार की खातिर यूपी के आगरा तक पहुंच गई और पूरे हिंदु रीति-रिवाज के साथ सात जन्मों का साथ निभाने के वादे के साथ अपने प्रेमी के संग सात फेरे लिए। अब यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें..केरल: सीएम ने 16 भारतीय नाविकों के मामले पर पीएम मोदी को लिखा पत्र
सोशल मीडिया पर हुआ प्यार
दरअसल वह ब्रिटेन में एक नर्स हैं और वह आगरा की एक निजी फर्म में सेल्स मैनेजर हैं। वे सोशल मीडिया पर मिले, महामारी में एक दूसरे के विचारों को साझा किया और सोमवार को यहां बमरोली कटारा गांव में एक सादे समारोह में शादी कर ली। हन्ना हेविट ने पलेंद्र सिंह से शादी की, जिन्होंने कोविड की पहली लहर के दौरान अपना पॉडकास्ट शुरू किया था। वह पॉडकास्ट के जरिए उनके सम्पर्क में आई थी। उन्होंने अपनी पसंद-नापसंद, और अपनी-अपनी संस्कृतियों के बारे में तथ्यों पर चर्चा करना शुरू कर दिया और जल्द ही, उन्होंने ईमेल और टेलीग्राम आईडी को साझा किया और फिर कोविड संकट खत्म होते ही शादी करने का फैसला किया।
किसान का बेटा पलेंद्र सिंह
हन्ना ने शादी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह खुद को भारतीय जीवन शैली में ढालने की कोशिश करेंगी और हिंदी भी सीखेंगी। पलेंद्र सिंह के पिता किसान हैं, जबकि उनका भाई पोलैंड में काम करता है। अन्य विदेशी नागरिकों के विपरीत, हन्ना ने ताजमहल की पृष्ठभूमि के खिलाफ शादी करने का विकल्प नहीं चुना, बल्कि एक गांव की शादी का विकल्प चुना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)