Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसोशल मीडिया पर वायरल हुई यूपी बोर्ड की फर्जी समय-सारिणी, सचिव बोले-दर्ज...

सोशल मीडिया पर वायरल हुई यूपी बोर्ड की फर्जी समय-सारिणी, सचिव बोले-दर्ज होगी एफआईआर

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोशल मीडिया पर चल रहे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की समय सारिणी को फर्जी करार दिया है। परिषद ने कहा कि ऐसे फर्जी कार्य करने वालों खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने इस आशय का पत्र जारी किया है। परिषद द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग कई विकल्पों पर काम कर रहा है। विभाग के अधिकारी जल्द ही अपना प्रस्ताव सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। मई के अंतिम सप्ताह तक सरकार इस पर निर्णय ले सकती है।

यह भी पढ़ेंःगुरप्रीत ने कहा- अएलिसन ने जैसा किया, जरूरत पड़ने पर वैसा…

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर चल रहे टाइम टेबल में हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षा पांच जून से 25 जून तक होना दिखाया गया है। विदित हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार के चलते राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीबीएसई और आइसीएससी की तर्ज पर सभी परीक्षाओं को टाल दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें