नई दिल्लीः यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं 2023 में बैठे छात्रों का अब रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। बता दें कि यूपीएमएसपी (upmsp result) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा। इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें हाईस्कूल के 31,16,487 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट के 27,69,258 परीक्षार्थी सम्मिलित थे। इन छात्रों का रिजल्ट आज या कल में ही घोषित हो सकता है।
अगर आप भी यूपी बोर्ड (UP Board Result) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी बता रहे हैं। आप ध्यान से इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें –
UP Board Results 2023: UPMSP 10वीं, 12वीं परिणाम की घोषणा
इस साल परीक्षाओं में बैठे छात्रों को अब रिजल्ट का इंतजार है। आपको बता दें कि आप अपना परीक्षा परिणाम यूपीएमएसपी (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट (UPMSP official website) पर चेक कर सकते हैं। यूपीएमएसपी रिजल्ट जारी करने से पहले डेट व टाइम की भी घोषणा करेगा। माना जा रहा है कि एक या दो दिनों में यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम (UP Board 10 and 12 result 2023) जारी हो जाएंगे। हालांकि अभी तक यूपीएमएसपी (UPMSP) ने रिजल्ट घोषित करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
UP Board Result 2023: रिजल्ट जानने के लिए इस तरह से चेक करे UP Board Result
आप अगर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 (UP Board Result 2023) जानना चाहते हैं तो आपको यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाना होगा। यहां आप यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम (UPMSP High School and Intermediate Result) जान सकते हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं (UP Board Exams) 16 फरवरी 2023 से शुरू हुई थीं, जो 4 मार्च 2023 तक चली थीं। बता दें कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 31 मार्च को ही पूरा हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द की रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-Rajkot Update News : Link-Aadhaar-With-Voter-List | वोटर कार्ड से आधार कार्ड को आसानी से कराएं लिंक
रिजल्ट पर पड़ेगा निकाय चुनावों का असर:-
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों (UP Nagar Nikay Chunav) की तारीखों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। वहीं, यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2023) अभी घोषित नहीं हुआ है। इसलिए माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में देरी भी इसी कारण हो रही है।
इस परिस्थिति में यह माना जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी चुनाव आयोग से अनुमति ले सकते हैं। यूपी में निकाय चुनाव दो चरणों में 4 मई व 11 मई को होंगे। वहीं, खबरों की मानें तो निकाय चुनाव व बोर्ड रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
अफवाहों पर ध्यान न दें छात्र –
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें उड़ रही हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board) के अध्यक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छात्र किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
पास होने के लिए चाहिए इतने Marks –
यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है कि वे इसमें पास हुए हैं कि नहीं। बता दें कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक होना जरूरी है।
यूपी बोर्ड ने बनाया रिकाॅर्ड –
इस बार यूपी बोर्ड ने नकल विहीन व सुचारू ढंग से परीक्षाएं संपन्न कराने का रिकाॅर्ड बनाया है। परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन माॅनीटरिंग की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाए गए थे। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, वाॅयस रिकाॅर्डर व राउटर भी लगाए गए थे, जिनकी मदद से केंद्रों की लाइव माॅनीटरिंग की गई थी।
कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुईं परीक्षाएं –
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न करवाने के लिए सख्त रवैया अपनाया था। उन्होंने नकल करने पर पकड़े जाने पर एनएसए की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे।
- यूपी बोर्ड परीक्षाओं की सख्त निगरानी के लिए प्रधानाचार्य कक्ष से अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए।
- काॅपियों को डबल लाॅक अलमारी में सुरक्षित रखा गया, जिसकी माॅनीटरिंग 24 घंटे सीसीटीवी द्वारा की गई।
- परीक्षा में बाधा डालने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई के निर्देश।
यह भी पढ़ें-https://indiapublickhabar.in/post-office-sukanya-samriddhi-yojana/
किस तरह चेक कर सकेंगे रिजल्ट (How to check the UP Board result) –
यहां हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप बता रहे हैं कि आप किस तरह अपना परीक्षा परिणाम जान सकेंगे –
- रिजल्ट जानने के लिए आप सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां आपके स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा, जिस पर रेजल्ट 2023 पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको 10वीं या 12वीं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब नए वेबपेज पर आपकी जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, जिन्हें सही-सही भर दें और सब्मिट कर दें।
- अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
- आप रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं परिक्षाओं से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब –
बोर्ड – | यूपी बोर्ड |
रिजल्ट लिंक – | results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in |
छात्रों की संख्या – | 58 लाख से अधिक |
परीक्षा केंद्र – | 8753 |
काॅपियों का मूल्यांकन – | 18 मार्च से 31 मार्च |
कितने परीक्षकों ने चेक की काॅपियां – | 1.33 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षकों की नियुक्ति हुई थी। |
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि आप किस तरह अपना यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट 2023 (UP Board 10 and 12 result 2023) चेक कर सकते हैं। धन्यवाद
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)