UP Board Result 2023 : छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

0
26
up-board_734
up-board

प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बताया है कि यूपी बोर्ड के वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया जायेगा।

सचिव ने बताया है कि इस बार 258 केंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटर के 58,85,745 परीक्षार्थियों की कापियों का मूल्यांकन 14 दिनों में हुआ। इस दौरान कुल 3.19 करोड़ कापियॉं जांची गयी। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल को यूपी बोर्ड की वेबसाइट ‘‘यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन’’ तथा एनआईसी की वेबसाइट ‘यूपीरिजल्ट्स.एनआईसी.इन’ पर भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें..Gold Rate Today 24 April 2023: सोना हुआ सस्ता, जान लें…

गौरतलब है कि वर्ष 2023 की नकल विहीन परीक्षा और समय से पहले मूल्यांकन खत्म करा के यूपी बोर्ड ने इस बार इतिहास बनाया है। सवा लाख परीक्षकों ने 14 दिन में जांची कुल 3.19 करोड़ कापियां जांची हैं। जो निर्धारित समय के पहले ही मूल्यांकन पूरा हुआ है। बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। हाईस्कूल की कापियों के मूल्यांकन को 89,698 एवं इंटर के लिए 54,235 समेत कुल 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)