Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित,...

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने दसवीं में किया टाॅप

up-board-results-2023

प्रयागराजः यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों की इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गयी हैं। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थी यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी बोर्ड के 10वीं में 89.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं में 86 फीसदी छात्र और 93 फीसदी छात्राएं पास हुईं है। वहीं यूपी बोर्ड 12वीं में 75.52 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसमें 83 फीसदी लड़कियां और 69 फीसदी लड़के शामिल हैं।

10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टाॅप किया है। सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक हासिल किये हैं। वहीं इंटरमीडिएट में शुभ छप्रा ने टाॅप किया है। महोबा के चरखारी की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के छात्र शुभ छप्रा ने 500 में से 489 अंक हासिल किया है। इनका अंक प्रतिशत 97.80 है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड ने 100 साल के इतिहास में पहली बार इतनी जल्दी परिणाम घोषित किया है। यूपी बोर्ड के 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई।

निदेशक ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से कुल 8373 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 58,85,745 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं के 27,69,258 छात्र शामिल थे। लेकिन 4,31,571 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी, जिसमें कक्षा 10 के 2,08,953 छात्र और 12वीं के 2,22,618 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।

उन्होंने आगे बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च और इंटरमीडिएट की चार मार्च को सम्पन्न हुई। इसके बाद 18 मार्च से प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कराया गया। कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक अप्रैल तक कराया जाना था, लेकिन बोर्ड ने पहली बार परीक्षकों को प्रशिक्षण देकर मूल्यांकन शुरू कराया, जिसके चलते यह कार्य तय समय से एक दिन पहले यानी 31 मार्च को ही सम्पन्न हो गया। मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे।

यूपी बोर्ड 10वीं के टाॅपर की पूरी लिस्ट

1- प्रिंयाशी सोनी – 98.33 – सीतापुर
2- कुशाग्र पांडेय – 97.83 – कानपुर देहात
3- मिसख्त नूर – 97.83 – अयोध्या
4- कृष्णा झा – 97.67 – मथुरा
5- अर्पित गंगवार – 97.67 – पीलीभीत
6- श्रेयशी सिंह – 97.67 – सुलतानपुर
7- आंशिक दुबे- 97.50 – अयोध्या
8- सक्षम तिवारी – 97.50 – अंबेडकर नगर
9- पीयूष सिंह – 97.50 – जौनपुर
10- नमन गुप्ता – 97.50 – वाराणसी

ये भी पढ़ें..सपा विधायक समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा…

बोर्ड के सचिव ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बिना पुनर्परीक्षा कराए सम्पन्न कराकर करीब 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ा है। हाई स्कूल की परीक्षा में पहली बार प्रत्येक विषय में 20 अंक की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई गई है। इस शीट का मूल्यांकन यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया था। इसकी निगरानी का कार्य सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को सौंपा गया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 की नकल विहीन परीक्षा और समय से पहले मूल्यांकन खत्म करा के यूपी बोर्ड ने इस बार इतिहास बनाया है। सवा लाख परीक्षकों ने 14 दिन में जांची कुल 3.19 करोड़ कापियां जांची हैं। जो निर्धारित समय के पहले ही मूल्यांकन पूरा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें