Home उत्तर प्रदेश UP Board Result 2023: आज आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, परिणाम...

UP Board Result 2023: आज आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, परिणाम जानने को इस लिंक पर करें क्लिक

up-board-result-2023

लखनऊः आखिरकार आज वह दिन आ ही गया जब यूपी बोर्ड के वर्ष 2022-23 के दसवीं और बारहवीं के 58 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 01.30 बजे घोषित किया जाएगा। विद्यार्थी अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट ‘‘upmsp.edu.in’’ तथा एनआईसी की वेबसाइट ‘upresults.nic.in’ पर भी देख सकते हैं। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम प्रेस कांफ्रेंस में घोषित किये जायेंगे। रिजल्ट घोषित किये जाने के साथ ही टाॅपर के नाम व प्रतिशत की भी जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें..जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में उतरी AAP…

माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बताया है कि यूपी बोर्ड के वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर 01.30 बजे घोषित किया जायेगा। सचिव ने बताया कि इस बार 258 केंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 58,85,745 परीक्षार्थियों की कापियों का मूल्यांकन 14 दिनों में हुआ। इस दौरान कुल 3.19 करोड़ कापियॉं जांची गयी। इस वर्ष यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजित हुई थी। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से 04 मार्च तक हुई थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 की नकल विहीन परीक्षा और समय से पहले मूल्यांकन खत्म करा के यूपी बोर्ड ने इस बार इतिहास बनाया है। सवा लाख परीक्षकों ने 14 दिन में जांची कुल 3.19 करोड़ कापियां जांची हैं। जो निर्धारित समय के पहले ही मूल्यांकन पूरा हुआ है। बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। हाईस्कूल की कापियों के मूल्यांकन को 89,698 एवं इंटर के लिए 54,235 समेत कुल 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version