Home प्रदेश कूनो में हार्ट अटैक से हुई थी चीता की मौत, पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट...

कूनो में हार्ट अटैक से हुई थी चीता की मौत, पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में खुलासा

kuno-cheetah

भोपाल: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका के नर चीता उदय की मौत की वजह सामने आ गई है। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसकी मौत कार्डियक आर्टरी फेल होने (हार्ट अटैक) से हुई। मप्र के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जेएस चौहान ने मंगलवार इसकी पुष्टि की।

विदित है कि दक्षिण अफ्रीका व नामीबिया से चीते लाए गए थे, जिन्हें कूनो नेशनल पार्क में रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका से भारत लाए गए इन 12 चीतों में से एक नर चीता उदय की रविवार शाम मौत हो गई थी। कूनो प्रबंधन के अनुसार सुबह चीता सुस्त दिखा। तुरंत उपचार शुरू किया गया पर शाम चार बजे उसने दम तोड़ दिया।

एक दिन पहले स्वस्थ था चीता उदय –

वन विभाग ने जानकारी दी कि रविवार सुबह नौ बजे बाड़ा नंबर दो में मौजूद नर चीता उदय सिर झुकाए सुस्त बैठा था, जिसे दैनिक निगरानी दल ने देखा। उसके पास जाने पर दल ने देखा कि चीता लड़खड़ाकर गर्दन झुकाकर चल रहा था। जबकि एक दिन पहले वह पूरी तरह स्वस्थ था।

डाॅक्टरों की टीम ने उसकी तत्काल जांच की और उसे बीमार घोषित कर दिया। वन्यप्राणी चिकित्सकों व चीता कंजरवेशन फंड के चीता विशेषज्ञ ने चीता के स्वास्थ्य की जांच के बाद उसे ट्रेंकुलाइज (बेहोश) करने की जरूरत महसूस की। प्रधान मुख्य वन संरक्षक व मुख्य वन संरक्षक की स्वीकृति के बाद सुबह 11 बजे उसे बेहोश कर उसका इलाज शुरू किया गया। रविवार को करीब चार बजे उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें..फर्जी प्लॉट के नाम पर शख्स ने लोगों को लगाया 350…

ब्लड सैंपल के आधार पर तैयार होगी रिपोर्ट –

उन्होंने बताया कि जबलपुर वेटरनरी यूनिवर्सिटी की पांच सदस्यीय टीम ने सोमवार को उदय के शव का पोस्टमाॅर्टम किया। जिसमें पता चला है कि उसके ह्रदय धमनी में रक्त संचार रुक गया था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि यह भी एक तरह का हार्ट अटैक है। अन्य कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, वन विभाग ने चीता उदय का ब्लड सैंपल ले लिया है। इसके आधार पर रिपोर्ट बनाई जाएगी। चीता की मौत को लेकर टीम ने दक्षिण अफ्रीका व नामीबिया के विशेषज्ञों से भी चर्चा की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version