Home उत्तर प्रदेश UP Board Exam Time Table 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल...

UP Board Exam Time Table 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, सिर्फ 17 दिन में चलेंगी परीक्षाएं

UP Board Exam Time Table 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी हो गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार 24 फरवरी से 12 मार्च तक सिर्फ 17 दिनों तक ही चलेंगी। परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सैनिक विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके अलावा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल दिसंबर से जनवरी के बीच होंगे। छात्र परीक्षा का पूरा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

UP Board Exam Time Table 2025 : बनाए जाएंगे 78,000 परीक्षा केंद्र

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह ने सोमवार शाम टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस बार महाकुंभ के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव भेजा गया था। इन छात्रों में हाईस्कूल यानी 10वीं के छात्रों की संख्या 27 लाख से ज्यादा और इंटरमीडिएट के 26 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हैं। जिसके लिए पूरे प्रदेश में 78000 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

UP Board Exam Time Table 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल

UP-Board-Exam-Time-Table

ये भी पढ़ेंः- Police Constable Exam: 90 अंकों का सिलेबस जारी

नकल रोकने के लिए AI का होगा इस्तेमाल

बोर्ड ने परीक्षा (UP Board Exam Time Table 2025) के दौरान नकल रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए हैं। यूपीएमएसपी नकल रोकने के लिए मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करेगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा यूपी बोर्ड इस बार नकल रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का भी इस्तेमाल करने जा रहा है। इतना ही नहीं, परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एआई तकनीक के इस्तेमाल के लिए सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version