Home अन्य करियर Police Constable Exam: 90 अंकों का सिलेबस जारी, दो घण्टे का मिलेगा...

Police Constable Exam: 90 अंकों का सिलेबस जारी, दो घण्टे का मिलेगा समय

released-for-police-constable-exam

शिमलाः हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा (Police Constable Exam) का सिलेबस जारी कर दिया है। इस लिखित परीक्षा में कुल 90 अंकों का पेपर होगा, जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा। सिलेबस में सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता यानी रीजनिंग और अंग्रेजी व हिंदी से जुड़े विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा के सिलेबस में अंग्रेजी के 20, हिंदी के 20, गणित के 20 सवाल पूछे जाएंगे जो कि कक्षा 10वीं के स्तर के होंगे। इसके साथ ही रीजनिंग के 10 अंक और सामान्य ज्ञान के 20 अंक तय किए गए हैं।

Police Constable Exam: कैसे पूछे जाएंगे सवाल

सामान्य ज्ञान में राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं और संगठनों, प्रसिद्ध पुस्तकों और लेखकों, विज्ञान की खोजों और आविष्कारों, देशों और उनकी राजधानियों, पुरस्कार और सम्मान, खेल, हिमाचल के भूगोल और संस्कृति, सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। गणित विषय में परिमेय संख्या, भिन्न और दशमलव, क्षेत्रमिति, पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन, लाभ और हानि, समय और दूरी, त्रिभुज, सांख्यिकी और प्रायिकता आदि पर प्रश्न होंगे। इसी तरह 10 अंकों की रीजनिंग में दृश्य स्मृति, घड़ी और कैलेंडर, संख्या श्रृंखला, संख्या रैंकिंग, अंकगणितीय रीजनिंग, वर्णमाला श्रृंखला, घन और पासा, अशाब्दिक श्रृंखला, सादृश्य और रक्त संबंध आदि पर प्रश्न होंगे। इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी भाषा को समझना, व्याकरण, वर्तनी, अनुवाद और वाक्य संरचना पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-PM मोदी के बाद अब अमित शाह ने की The Sabarmati Report’ की तारीफ

Police Constable Exam: 1088 पदों के लिए 1.35 लाख आवेदन

आपको बता दें कि ग्राउंड टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे। लोक सेवा आयोग ने कांस्टेबल भर्ती में पुरुष कांस्टेबल के लिए 708 और महिला कांस्टेबल के लिए 380 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के अंतिम दिन तक 1088 पदों के लिए करीब एक लाख 35 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने में तकनीकी दिक्कत आने पर लोक सेवा आयोग ने अंतिम तिथि 12 दिन बढ़ा दी थी। पहले आवेदन की तिथि 31 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 12 नवंबर कर दिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version