प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यूपी एटीएस ने किया धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊः यूपी एटीएस ने 1000 से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एटीएस ने सोमवार को इस गिरोह के दो सदस्यों काजी जहांगीर आलम और मोहम्मद उमर गौतम को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह को धर्मांतरण कराने के लिए आईएसआई और विदेशी फंडिंग की जाती थी। यह जानकारी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में साजिश के तहत धर्मांतरण का खेल चल रहा था। धर्मांतरण के मामले में पकड़े गए आरोपितों ने एक हजार लोगों का धर्म बदलवाकर उन्हें मुस्लिम बनाने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंःबारामूला मुठभेड़ः लश्कर के शीर्ष कमांडर मुदसिर पंडित सहित तीन आतंकी ढेर

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी गरीब हिंदू लोगों को अपना निशाना बनाते थे और उन्हें पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराते थे। ये दोनों मौलाना ज्यादा मूक बधिर और महिलाओं का धर्म परिवर्तन करवाते थे। इस्लामिक दावा सेंटर के नाम से संस्था बनाकर धर्मांतरण किया जा रहा था। इस काम के लिए संस्था को भारी विदेशी फंडिंग भी होती थी। उन्होंने बताया कि धर्मांतरण कराने का रैकेट कई राज्यों में होने की बात भी आरोपितों ने स्वीकार की है।