Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमधर्मांतरण मामले में यूपी एटीएस ने गुजरात से एक आरोपित को दबोचा

धर्मांतरण मामले में यूपी एटीएस ने गुजरात से एक आरोपित को दबोचा

लखनऊ: धर्मांतरण के मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने अहमदाबाद एटीएस के सहयोग एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित का नाम सलाउद्दीन है, जो गुजरात के बड़ोदरा का रहने वाला है। आरोपित सलाउद्दीन को वहां की कोर्ट में पेशी के बाद तीन की ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है। एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि तहकीकात में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपित सलाउद्दीन और धर्मांतरण कराने वाला मुख्य आरोपित उमर गौतम के बीच सीधा कनेक्शन जुड़कर सामने आया है।

इससे पहले सोमवार को यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के मामले में बाल कल्याण मंत्रालय का इंटरप्रेटेटर इरफान ख्वाजा खान व अपना धर्म परिवर्तन कर चुके दो मूक बधिर राहुल भोला और मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया था।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान यह बताया था कि इरफान खान मूक बधिरों को इस्लाम का ज्ञान देता था और दूसरे धर्मों की बुराइयां करता था। जबकि इरफान तरह-तरह के प्रलोभन देकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मूक बधिरों को तैयार करता था। यहां कामयाब होने के बाद वह इस्लामिक दावा सेंटर जाकर उमर गौतम से मिलकर जहांगीर आलम से धर्मांतरण प्रमाण पत्र बनवाता था।

एटीएस ने यह भी दावा किया है कि इरफान और राहुल ने मिलकर मन्नू यादव का धर्म परिवर्तन कराया और इन तीनों ने मिलकर आदित्य गुप्ता का धर्म परिवर्तन कराया। जबकि मन्नू यादव ने अपने घर के पूजा स्थल पर रखी मूर्ति को तोड़ दिया था और इस्लाम धर्म के प्रति अति कट्टर हो गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें