Featured क्राइम

यूपी ATS ने ISI के लिए जासूसी करने वाले एजेंट को क‍िया गिरफ्तार

लखनऊः यूपी ATS को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस ने रूस में रहकर पाक खूफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहे भारतीय एजेंट गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस को सूचनाएं मिल रही थीं कि ISI फर्जी नामों की सहायता से विदेश मंत्रालय भारत सरकार के कर्मचारियों को लालच देकर भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय सूचनाएं व दस्तावेज प्राप्त कर रहा है।

हापुड़ का रहने वाला है आरोपी

जानकारी होते ही यूपी ATS ने सर्विलांस के माध्यम से साक्ष्य जुटाए। इस दौरान हापुड़ जिले के गांव शाहमहीउद्दीनपुर का रहने वाले सतेन्द्र सिवाल नाम का सामने आया। जो विदेश मंत्रालय भारत सरकार में इंडिया बेस्ड सिक्यूरिटी असिसटेंस के पद पर नियुक्त है। सतेन्द्र के पास से 2 मोबाइल, आधार कार्ड पैन कार्ड व पहचान पत्र के साथ कुछ कैश बरामद हुआ है।

आईएसएस को देता भारतीय सेना की गुप्त जानकारी

सतेन्द्र के बारे में पता चला कि पाक एजेंसी आईएसआई के जाल में फंसकर भारत विरोधी कृत्यों में लिप्त है। सतेन्द्र के माध्यम से आईएसआई भारत के दूतावास रक्षा मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय व भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्राप्त कर रहा है।  सतेन्द्र सिवाल पाक पैसो के लालच में आईएसआई के हाथों कथपुतली बन कर भारत को धोखा देने लगा। फिलहाल ATS द्वारा की गई गहनता से पूछताछ के बाद सतेन्द्र ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। ये भी पढ़ें..Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन कर लें बस ये उपाय, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी

एटीएस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि सतेन्द्र 2021 से मास्को, रूस स्थित भारतीय दूतावास में इंडिया बेस्ड सिक्यूरिटी असिसटेंस के पद पर कार्यरत था। फिलहाल सतेन्द्र के खिलाफ थाना- ATS, लखनऊ पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। (रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ) (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)