UP Assembly: डबल इंजन की सरकार केवल कहती ही नहीं, करके भी दिखाती है- CM योगी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब

58

CM-YOGI-up-Assembly

UP Assembly Winter Session 2023, लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र मंगलवार 28 नवंबर से शुरू हो गया है। वहीं यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन बुधवार को योगी सरकार ने शीतकालीन 2023-24 का अपना पहला अनुपूरक बजट पेश किया। योगी सरकार का अनुपूरक बजट 28760 करोड़ रुपये का है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र संबोधित करते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है, जो सिर्फ बात नहीं करती बल्कि काम करके भी दिखाती है। उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। संचारी रोगों के सम्बन्ध में सरकार द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से कार्य किया गया है। जल जनित या वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए हर साल तीन महीने तक घर-घर अभियान चलाया जाता है।

सीएम योगी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि विपक्ष की ओर से जिस तरह सवाल आया, उसी तरह जवाब दिया जा रहा है. अगर जवाब पूरी स्पष्टता के साथ आता तो विपक्ष और भी बेनकाब हो जाता। उन्होंने कहा कि शायद उन्हें (विपक्षी सदस्यों को) संचार अभियान के बारे में पता नहीं है।

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की 25 करोड़ आबादी को हर स्तर पर इलाज उपलब्ध करा रही है। सरकारी अस्पताल में 2017 से पहले की तुलना में काफी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। जहां तक डेंगू के इलाज की बात है तो आज ब्लड सेपरेटर यूनिट के जरिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जाता है। हम प्लेटलेट्स की अतिरिक्त आपूर्ति भी प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें..राम मंदिर की सुरक्षा होगी अभेद्य, सरकार का प्लान तैयार, 5 जनवरी को लागू

सरकार की ओर से हर बेहतर उपाय किये जा रहे हैं। राज्य के हर जिले में प्लेटलेट्स की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अगर मरीज देश-दुनिया के अत्याधुनिक निजी क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज कराना चाहता है तो उसके लिए भी हमारी सरकार ने विधायकों को इलाज के लिए 25 लाख रुपये देने की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी बिना किसी भेदभाव के सहायता प्रदान की जा रही है। हमारी सरकार में चेहरा देखकर मदद नहीं की जा रही है। इसे विपक्षी सदस्य भी स्वीकार करेंगे।

सरकार पूरे प्रदेश को बीमारियों से मुक्त करने के लिए चलाती है अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है। यहां अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग बीमारियां देखने को मिलती हैं। यदि मलेरिया का प्रभाव बरेली बदायूं क्षेत्र में अधिक दिखाई देता है तो बिहार से सटे जिलों में कालाजार जैसी बीमारी पनपती है। फिरोजाबाद बेल्ट में भी डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है। सरकार पूरे प्रदेश को ऐसी बीमारियों से मुक्त करने के लिए संचारी रोग अभियान चलाती है।

गुरुवार सुबह 11 बजे तक कार्यवाही स्थगित

सदन के नेता ने पीठ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि अध्यक्ष महोदय, विपक्ष समस्याओं के समाधान के लिए सवाल नहीं उठाता है। विपक्ष राजनीति करने के लिए सवाल उठा रहा है। कोरोना काल में भी प्रदेश की जनता इन लोगों (सपा) को देख चुकी है। ये लोग कोरोना से पीड़ित लोगों को टीका लगवाने से रोक रहे थे।

वे कह रहे थे कि ये मोदी की वैक्सीन है। इसे मत लगाओ। जहां तक नेता प्रतिपक्ष के सवालों का सवाल है तो हम कहना चाहते हैं कि ये डबल इंजन की सरकार है। वह बोलती ही नहीं। करने पर भी दिखाई देता है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)