Home उत्तर प्रदेश UP Assembly Monsoon Session: अखिलेश यादव ने बेरोजगारी व जनसंख्या के मुद्दे...

UP Assembly Monsoon Session: अखिलेश यादव ने बेरोजगारी व जनसंख्या के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा

UP Assembly Monsoon Session-akhilesh

UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सदन में बेरोजगारी, नई शिक्षा नीति और जनसंख्या को लेकर चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बेरोजगारी की दर तो बताते हैं लेकिन आंकड़े नहीं बताते। अखिलेश ने सरकार पर बेरोजगारी के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नौकरियों को लेकर सरकार की क्या योजना है। बताएं कितने लोगों को नौकरी मिल रही है। नई शिक्षा नीति को लेकर क्या बदलाव आए हैं। उसके बारे में जानकारी दीजिए। उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 तक 15 वर्ष की आयु वर्ग में कितने बच्चे बढ़े हैं। उन बच्चों का भविष्य सुधारने और उन्हें नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराने के लिए डबल इंजन सरकार बताए कि उनकी संख्या कितनी है? उन्होंने सदन में जनसंख्या के आंकड़ों को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: सीएम के निर्देश पर 37 इंजीनियरों पर होगी कार्रवाई, ये हैं आरोप

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है, इसमें सामान्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न नौकरियों पर पाठ्यक्रम भी लागू किया गया है। राज्य सरकार इसे आगे बढ़ा रही है। इसमें पैरा मेडिकल, ड्रोन टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिसिस, 3डी प्रिंटिंग जैसे तीन महीने और छह महीने के कोर्स भी जोड़े गए हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल रही है। दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में महंगाई, रोजगार, बाढ़ आदि मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की। फिलहाल, चर्चा सत्र में सत्ता पक्ष लगातार विपक्ष के सवालों का तार्किक तरीके से जवाब दे रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version