Mau: उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के एक और करीबी अफजाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 82 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ने यह कार्रवाई शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा इलाके में की, जहां पुलिस ने एक साथ दो जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस के अलावा दो अन्य थानों की फोर्स भी शामिल थी।
अवैध तरीकों से अर्जित की गई थी संपत्ति
पुलिस टीम में सीओ सिटी और नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह संपत्ति अपराध की दुनिया से अर्जित की गई थी और इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मऊ जिले की पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई है। इसमें खनन थाने में दर्ज मु0अ0सं0 (258/24) गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का मुख्य आरोपी अफजाल है, जो बड़ा माफिया है और जिसका संबंध मुख्तार अंसारी से है। वह अवैध तरीकों से धन अर्जित करता रहा है।
ये भी पढ़ेंः- Maha Kumbh-2025: में 50 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना, अयोध्या में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
दो मामलों में की गई कुर्की की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कुर्की की कार्रवाई की गई थी और इसी क्रम में अब पुनः संपत्ति चिन्हित कर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। आज दो मामलों में कुर्की की कार्रवाई की गई है। पहली संपत्ति एक करोड़ 36 लाख आठ हजार रुपये की है, जिसे अफजाल ने अपने साथियों प्रशांत सिंह और सरफराज के नाम पर बसा लिया था।
दूसरी संपत्ति एक मकान है, जो उसके मामा आसिफ के नाम पर अवैध रूप से बना है, जिसकी कीमत 45 लाख 66 हजार 750 रुपये है। दोनों संपत्तियों की कुर्की नियमानुसार की गई है। यह कार्रवाई पुलिस संस्कृति के तहत की गई और इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर इसे पूर्ण किया गया।