Home उत्तर प्रदेश 16 दिसम्बर से एसी बसों में देना होगा 10 प्रतिशत कम किराया

16 दिसम्बर से एसी बसों में देना होगा 10 प्रतिशत कम किराया

up-electric-buses

UP AC Buses: 16 दिसम्बर से यूपी रोडवेज की वातानुकूलित बसों में 10 प्रतिशत कम किराया देना होगा। यात्रियों को स्पेशल विंटर डिस्काउंट के तहत यह लाभ 28 फरवरी 2024 तक मिलेगा। इस अवधि में यात्री 10 प्रतिशत कम किराए में एसी बसों में सफर कर सकेंगे। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि ठंड में यात्रियों को एसी बसों में 10 प्रतिशत कम किराया देकर यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

ठंड में एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम होने पर यह निर्णय लिया गया है। परिवहन मंत्री ने बताया कि इस अवधि में वातानुकूलित थ्री बाई टू बस का किराया 1.47 प्रति किमी प्रति सीट, वातानुकूलित टू बाई टू बस का किराया 1.74 रुपए, वातानुकूलित शयनयान बसों का किराया 2.33 रुपए और हाईएंड बसों का किराया 2.58 रुपए प्रति किमी प्रति सीट होगा। रोडवेज की वातानुकूलित बस सेवाओं को लाभप्रद बनाए जाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। ठंड में ईंधन खपत में भी कमी आती है। वहीं किराया अधिक होने से लोड फैक्टर में कम हो जाता है। किराया कम होने से एसी बसों में यात्रियों की संख्या बढेगी और इससे लोड फैक्टर में भी इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें-Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

परिवहन मंत्री ने बताया कि संज्ञान में आया है कि राजधानी बसों में दिव्यांगजनों को सफर की सुविधा अनुमन्य नहीं है। इसको देखते हुए राजधानी सेवाओं में भी दिव्यांगजनों को सफर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश निगम अफसरों को दिए गए हैं। राजधानी बसों का किराया भी सामान्य बसों के किराए के बराबर कर दिया गया है। ऐसे में सामान्य बसों की तरह राजधानी सेवाओं में भी दिव्यांगजनों को सफर की सुविधा दी जानी चाहिए।

रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय, लखनऊ

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version