उत्तर प्रदेश Featured करियर

खुशखबरी ! UP को जल्द मिलेंगी 1974 स्टाफ नर्स, CM योगी ने जारी किए आदेश

recruitment-staff-nurse लखनऊः उत्तर प्रदेश के 14 मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों (staff nurse) की कमी जल्द ही दूर हो जाएगी। 1974 स्टाफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है। दरअसल, राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद चल रही है। ताकि मरीजों को अपने जिले में ही बेहतर इलाज मिल सके। इसी क्रम में 14 स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेजों में इलाज व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। संसाधन बढ़ाये जा रहे हैं।

उम्मीदवारों की चॉइस के संबंध में जारी किया गया नोटिस

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि डॉक्टर, पैरामेडिकल और स्टाफ नर्सों की तैनाती की जा रही है। फेज-1 एवं फेज-2 के कुल 14 स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों की सीधी भर्ती की जा रही है। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ मेडिकल साइंस ने 1974 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की। सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी पूरा हो चुका है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के बाद योग्य-अयोग्य और अनुपस्थित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय ने दस्तावेज़ सत्यापन में योग्य पाए गए उम्मीदवारों की चॉइस फिलिंग के संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है। ये भी पढ़ें..सचिन-सीमा की लगी लॉटरी ! फिल्मों के बाद अब मिला 6 लाख की नौकरी का ऑफर…

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जा रही है। इसमें किसी भी प्रकार के मिश्रण की कोई शिकायत नहीं मिली है। इस पवित्रता को बनाए रखने की जरूरत है। सरकार ने नियमित भर्ती अभियान शुरू किया है। इससे बेरोजगारी भी दूर होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)