यूपी 11 IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ-प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी बदले

0
37
up-ips-tranfar

UP IPS Transfer, लखनऊः लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में शासन ने बीती रात लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर समेत 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर रहे एसबी शिरडकर को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। उनकी जगह अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नर लखनऊ की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

जबकि प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को एडीजी बरेली जोन भेजा गया है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर का नाम एक-दो दिन में सामने आ जाएगा। अभी यहां पुलिस कमिश्नर की तैनाती रोक दी गई है। इसी तरह प्रतीक्षा सूची में चल रहे विनोद कुमार को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है। पीडी पाल्सन को एडीजी प्रशिक्षण, के. सत्यनारायण को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह का तबादला कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः- NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक किया जोरदार प्रदर्शन

पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी. को भेजा गया रेलवे

पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अपर पुलिस महानिदेशक IPS प्रकाश डी. को रेलवे का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एल वी एंटनी देव कुमार का भी तबादला कर उन्हें उत्तर प्रदेश सीबीआई का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सुरक्षा के अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल को उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)