Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे

UP: आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे

 

thunderstorm-in-jharkhand

लखनऊः उत्तर प्रदेश (UP) के अलग-अलग जिलों में बुधवार को बारिश और बिजली गिरने से दस लोगों की मौत हो गई है। कई लोग झुलसे हैं। बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें फतेहपुर में हुई हैं। इसके बाद अब तक प्रयागराज और आसपास के जिलों को मिलाकर कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हमीरपुर, सोनभद्र और मीरजापुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल ले जाया गया

फतेहपुर जिले में बुधवार की शाम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह गांव में दो किशोरियों, ललौली थाना क्षेत्र के मड़फा गांव में एक युवक और मलवां थाना क्षेत्र के उमर गहना गांव में एक किशोरी की मौत हो गई। इसके साथ ही पूरे जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोग झुलस गये। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः-गहलोत-पायलट की राजनीतिक जंग का होगा अंत ! खड़गे की ‘अदालत’ में होगा राजस्थान का फैसला, बैठक जारी

हर संभव मदद के निर्देश

इसी तरह, प्रयागराज जिले के जसरा के टाटरगंज और हंडिया के अरांव गांव में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, कौशांबी के पिपरी के बूंदा गांव में बकरी चराते समय 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। ऐसे ही आकाशीय बिजली गिरने से सोनभद्र, हमीरपुर और मीरजापुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर राज्य सरकार के निर्देश पर राहत विभाग ने जिलों के जिलाधिकारियों को मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने को कहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें