UP News: उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की ‘हर घर जल योजना’ के तहत गांव-गांव में बिछाई जा रही पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत में लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक में करीब आधा दर्जन कार्यदायी संस्थाओं पर करोड़ों का जुर्माना लगाया है।
किसान बाजार, गोमती नगर स्थित राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय में समीक्षा बैठक में जल निगम (ग्रामीण) के एमडी डॉ. बलकार सिंह और राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यकारी निदेशक बृजराज सिंह यादव भी मौजूद रहे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पाइप बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत में लापरवाही बरतने पर जालौन और झांसी में काम कर रही बीजीसीसी कंपनी पर एक प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वाराणसी और प्रयागराज में एलएनटी पर एक प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। मुजफ्फरनगर और महराजगंज में जेएमसी लक्ष्मी पर एक फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। बीएसए इंफ्रा पर भी जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें-सरकार ने नौकरी घोटालों, अवैध निवेश में शामिल 100 वेबसाइटों को पर रोक
समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने सड़क मरम्मत में लापरवाह एजेंसियों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये और इसकी कमान जल निगम (ग्रामीण) के एमडी डॉ। बलकार सिंह को सौंपी। प्रधान सचिव ने कार्यों की निगरानी और जानकारी देने के लिए तैनात टीपीआई एजेंसी सेंसिस के दो अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सड़क मरम्मत में लापरवाही बरतने वाले कुशीनगर के चार जेई बर्खास्त किये जायेंगे। कार्यपालन अभियंता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ ही 6 संविदा अभियंताओं के स्थानांतरण के निर्देश भी जारी किये गये हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)