लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट के निकट वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जी-20 से पहले दुनियाभर से आ रहे निवेशकों को लखनऊ से परिचित कराने के लिए एयरपोर्ट के बाहर भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा लगाई जा रही है। यह प्रतिमा राजस्थान से मंगाई गयी है।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री 2 दिवसीय दौरे पर आज सायं चार लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 4.30 बजे एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पथ को एयरपोर्ट से जुड़ने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर, नगराम रेलवे फ्लाईओवर और राजाजीपुरम क्लेवेरलीफ का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत सायं 5.15 बजे 5 ए कालिदास मार्ग दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीरः घाटी में पिछले साल 187 आतंकियों का हुआ खतमा, गिरफ्तारी…
10 फरवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सुबह 9 बजे वृंदावन कॉलोनी जाएंगे और 10 से वाल्मीकि मेन हॉल में ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत कालिदास मार्ग आवास वापस जाएंगे। सांय 4.30 बजे व्यास हैंगर-1 वृंदावन कॉलोनी में आयोजित एडवांटेज उत्तर प्रदेश-डिफेंस कॉरिडोर विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे। सेमिनार के उपरांत सांय 6 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)