Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUnnao: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो कारों की टक्कर में 5...

Unnao: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो कारों की टक्कर में 5 लोगों की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो कारों की जोरदार भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गयीं। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा औरास थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोधाटीकुर गांव के पास हुआ है। लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार के पीछे का टायर फट गया। टायर फटने के बाद कार बेकाबू हो गई और दूसरी लेन में आने से विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। सभी बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें..माघ पूर्णिमा को लेकर तैयारियां जोरों पर, रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में…

हादसे में एक मासूम बच्ची, तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में औरास सीएचसी ले जाया गया है। जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के स्पष्ट कारणों का पता लगा रही है।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें