Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेश30 मई से प्रदेश में शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, बनेगी मंत्रियों...

30 मई से प्रदेश में शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, बनेगी मंत्रियों की समिति

भोपालः मध्य प्रदेश में 30 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा जाएगी। इसके लिए मंत्रियों की एक समिति बनेगी, जिसमें पांच मंत्री शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन में और तेजी लायी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में ये अहम फैसले लिये गये।

बैठक में तय किया गया है कि मध्य प्रदेश के गांवों में कोरोना की स्थिति पर विशेष बैठकें की जाएंगी। गांवों में लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने बताया कि आज हम अनलॉक की प्रक्रिया का निर्धारण करने वाली मंत्रियों की टीम बनाएंगे। यह टीम वैज्ञानिकों से संपर्क कर यह तय करेगी कि लॉकडाउन को किस प्रकार खोलेंगे। कई जगह वैक्सीन का विरोध है, इसलिए जनता को जागरूक करने के लिए टीकाकरण अभियान समिति बनाई जाएगी। अस्पताल प्रबंधन एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु समिति, ऑक्सीजन सहित अत्यंत आवश्यक वस्तुओं का आकलन करने हेतु ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता समिति और कोविड19 अनुकूल व्यवहार जागरुकता समिति बनाई जाएगी। पांचों समितियों में हमारे मंत्री शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः-ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है येलो फंगस, यह लक्षण दिखने पर तुरंत करायें उपचार

सीएम ने कहा कि सरकार के साथ जब तक जनता का सहयोग नहीं होगा, हम कोविड-19 को पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते। इसलिए निचले स्तर तक की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी अनलॉक की प्रक्रिया निर्धारित करने में शामिल रहें। सभी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में एक-एक दिन जाएँ और ब्लॉक स्तर पर कंसंट्रेट करें। हर गाँव और वॉर्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हो और वो तय करें कि हमें अनलॉक कैसे करना है। इससे जनता पूरी तरह से इन्वॉल्व हो जाएगी और कोविड19 के अनुरूप व्यवहार भी जनता अपने आप करेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें