पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने की लूटपाट, 5 महीने में पांचवी एक ही तरह की वारदात

28

कैथल: कैथल के गांव नौच के धूणा सिद्धू बाबा मस्तनाथ के डेरे से अज्ञात लुटेरे शुक्रवार रात ढेड़ के बाद साधुओं को पीटकर व बंधक बना कर एक लाख नगद, सोने की अंगूठी, चेन और मोबाइल लूट कर ले गए। लुटेरों ने डेरे के महंत को रस्सियों से बांधकर बंधक बना दिया और दूसरे साधुओं को लाठियों से हमला कर घायल कर दिया।

पुलिस की वर्दी में आए लुटेरों की संख्या चार बताई जा रही है। वारदात के बाद महंत ने गांव में सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। वारदात की सूचना मिलने के बाद रात को ही डीएसपी रविंद्र सांगवान और सदर थाना प्रभारी रोहताश कुमार डेरे में पहुंचे और छानबीन शुरू की। सीआईए की दोनों टीमों ने भी मौके पर जाकर जांच की है। साधु शनिवार सुबह कैथल के सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

साधु मुक्तिनाथ ने बताया कि गांव नौच में नेमीशरण तीर्थ पर बने साधुओं के डेरे में शुक्रवार रात 1:30 बजे मुंह पर कपड़ा बांध कर चार लुटेरे घुस गए। उनमें से दो ने खाकी कपड़े पहन रखे थे। सबसे पहले लुटेरों ने डेरे के आंगन में सो रहे पंजाब से आए पहलनाथ साधु पर लाठियों से हमला कर दिया। उसके बाद उन्होंने जबरदस्ती घायल साधु से डेरे का गेट खुलवाने के लिए कहा। साधु ने आवाज लगाकर कहा कि पुलिस आई है गेट खोल दीजिए। गेट खोलते ही लुटेरों ने साधुओं पर लाठियों से हमला कर दिया। बदमाश हाथों में डंडे लिए हुए थे और एक महंत को घायल भी कर दिया है। उसकी बाजू पर गहरी चोट आई है।

लुटेरे डेरे के महंत और दूसरे साधुओं को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद एक एक साधु की तलाशी लेकर उनके झोले में रखें रुपए व दूसरे सामान को लूट लिया। लुटेरे डेरे से एक लाख नगद, सोने की चैन, अंगूठी व मोबाइल ले गए। लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। लेकिन लुटेरे कैमरे व डीवीआर भी चुरा कर ले गए। मुक्तिनाथ ने बताया कि लुटेरे उसकी अंगूठी, लॉकेट सहित सोने की चैन व 5 हजार ले गए। इसी तरह पहल नाथ से 25 हजार बाबा, बीर नाथ से 10 हजार व गंगानाथ साधु से 5 हजार लूट कर ले गए। सदर थाना प्रभारी रोहताश कुमार ने बताया कि गांव नौच स्थित मस्तनाथ के डेरे में डकैती की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर जांच की गई और आगामी कार्रवाई की जा रही है। बदमाश डेरे में मौजूद चार साधुओं से नकदी ले गए हैं।

कैथल जिले के डेरों में पांचवी वारदात

कैथल जिले में धार्मिक डेरों में यह पांचवी वारदात है। इससे पहले गांव कठवाड़ में 29 मार्च को बदमाश गांव के डेरे से 85 हजार रुपये व आभूषण ले गए थे। 26 अप्रैल को गांव बाबा लदाना के बाबा राजपुरी के डेरे में महंत व सेवादार को बंधक बनाकर लुटेरे आठ लाख रुपये लूट कर ले गए थे। इसी तरह सात मई को चीका कस्बा के गांव डंडौता में बदमाश धार्मिक डेरे से दो लाख रुपये के साथ चांदी के सिक्के व महंत की गले की चेन छीनकर फरार हो गए हैं।

पिछले महीने 3 अगस्त को बदमाश गांव सौथा स्थित योगाश्रम कुटिया से रात के समय लाखों रुपए और गहने लूटकर ले गए थे। सोमवार को गांव नौच में हुई लूट की यह पांचवीं वारदात है। लूट के मामलों में सबसे अहम बात यह है कि बदमाश पुलिस की वर्दी में आते हैं और रात के 12 बजे के बाद गांव के दूरदराज इलाकों में बने डेरों में ही वारदात करते हैं। जिला के सभी पांचों देशों में हुई लूट की वारदात का स्टाइल और समय लगभग एक जैसा है। लगातार हो रही इन वारदात के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। पुलिस किसी भी वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…