सोनीपत: राई हलका विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि महाराणा प्रताप का अद्वितिय साहस और पराक्रम भारतीय इतिहास में स्वर्णीय अक्षरों में अंकित है यह गौरवगाथा अद्भुत शौर्य के साथ एक मुकुटमणि है। वे सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में गांव भैरा बांकीपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा और स्वाभिमान के लिए कैसे परिश्रम की पराकाष्ठा हो महाराणा प्रताप का जीवन हमें उसकी प्रेरणा देता है। जिसकी तलवार की छनक से, अकबर का दिल दहलता था, वो अजर अमर वो शूरवीर,वो महाराणा कहलाता था।विधायक बड़ौली ने कहा कि भारत के इतिहास का महत्वपूर्ण हल्दी घाटी के युद्घ में जब अकबर के पास बहुत बड़ी सेना और हथियार थे परंतु महाराणा प्रताप के पास उनका शौर्य, वीरता थी। उनके पास कम ही सही परंतु शूर-वीर योद्धा थे। जिन्होंने महाराणा प्रताप का हर परिस्थिति में साथ दिया।
यह भी पढ़ेंः-श्रीलंका में गहराता जा रहा राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने..
हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के पास मात्र 20 हजार सैनिक थे और अकबर के पास 85 हजार सैनिकों की बड़ी सेना थी। फिर भी महाराणा प्रताप और उनकी सेना ने पूरी वीरता के साथ अकबर से लोहा लिया। यह युद्ध न तो अकबर जीत सका और न ही महाराणा प्रताप पराजित हुए। अकबर कभी भी महाराणा प्रताप को अपने अधीन नहीं कर पाया। विधायक ने कहा कि आज हमें भी महाराणा प्रताप से सहासी यौद्धओं की तरह अपने देश की रक्षा करनी चाहिए। अरूण चौहान, अशोक कौशिक आदि शामिल रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)