Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिशुभेंदु के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मिथुन चक्रवर्ती...

शुभेंदु के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मिथुन चक्रवर्ती रहेंगे साथ

कोलकाताः इस बार पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में सबसे चर्चित नंदीग्राम विधानसभा सीट के नामांकन के दौरान दिग्गजों का जमघट लगने वाला है। इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुकाबले के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हीं के कैबिनेट के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट के लिए ममता बनर्जी 10 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगी, जबकि भाजपा के शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को नामांकन करेंगे।

प्रदेश भाजपा के अनुसार शुभेंदु के नामांकन के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने का कार्यक्रम पहले ही तय था। अब जानकारी मिली है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया कि स्मृति ईरानी से शुभेन्दु के नामांकन के दौरान मौजूद रहने का अनुरोध किया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। 12 मार्च को शुभेंदु के नामांकन से पूर्व दोनों नेता उनके लिए मार्च भी करेंगे।

यह भी पढे़ंः-लक्ष्मण ने की सूर्यकुमार की जमकर तारीफ, बताया युवाओं का रोल मॉडल

खास बात यह है कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने अलग और शुभेंदु अधिकारी ने अपने लिए अलग हेलीपैड बनवाया है। इसके अलावा स्मृति ईरानी का भी टीवी धारावाहिक बॉलीवुड से भी संबंध रहा है और मिथुन चक्रवर्ती भी बॉलीवुड के महानतम अभिनेताओं में से एक हैं। इसलिए इन दोनों की मौजूदगी शुभेंदु के नामांकन को खास बनाने वाली है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें