मोतिहारी: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने शुक्रवार को पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय पशु आरोग्य सह कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव 2022 का उद्घाटन करते हुए कहा कि दूध उत्पादन के साथ प्राकृतिक खेती के द्धारा किसानों की आमदनी बढाने के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ज्यादा दूध के उत्पादन के साथ केवल बछिया को जन्म देने वाली गोवंश को तैयार करने की दिशा में काम हो रहा है। इसके लिए टेस्ट ट्यूब के साथ अन्य अनुसंधान किये जा रहे है।
पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि गाय आधारित खेती आज समय की मांग है। कृषि प्रधान राज्य बिहार में प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, यहां दूध के साथ मछली उत्पादन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। जिसे बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा था। जिसका दायित्व उन्होंने कृषि मंत्री के रूप में राधामोहन सिंह को सौंपा था। उन्हीं के कृषि मंत्री रहते देश में 11 करोड़ किसानों का मिट्टी जांच कार्ड कार्ड बनाया गया।
उन्होंने पिपरा कोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की चर्चा करते हुए कहा कि सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का अथक प्रयास का ही यह प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों का ही असर था कि कोरोना काल में भी कृषि उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ। बल्कि निर्यात में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते क्षेत्रीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आजादी के 100 साल पूरा होने पर देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।जिसमे सबसे बड़ी भूमिका किसानों की होने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-एसडीओ के तानाशाही रवैये से खफा बिजली कर्मचारियों ने की नारेबाजी
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अगले चार साल में मोतिहारी की धरती पर 600 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। जहां एमबीबीएस की पढ़ायी होगी। इसके लिए उन्होंने फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया है। उन्होंने डीएम से इसके लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव देने को कहा है। कार्यक्रम में सूबे के गन्ना विकास एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार के साथ अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)