प्रदेश Featured हरियाणा

केंद्रीय मंत्री बोले- अमृत सरोवर की तर्ज पर 75 गावों में लाइब्रेरी स्थापित करवाना मेरा संकल्प

गुरुग्रामः केंद्र सरकार में श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के प्रत्येक जिले में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं, उसी प्रकार वे 75 गांवों में विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश भरने वाली लाइब्रेरी का निर्माण करवाएंगे।

वे गुरुवार को अपने पैतृक गांव व सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत राज्य सभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा गोद लिए गांव जमालपुर में मिशन अमृत सरोवर योजना के तहत गांव के तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे। भूपेंद्र यादव ने कहा कि कोई भी गांव आदर्श गांव बनता है तो उस गांव के लिए विलेज डेवलपमेंट प्लान बनाया जाता है। इसी दिशा में कार्य करते हुए गांव जमालपुर का भी विलेज डेवेलपमेंट प्लान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में 50 करोड़ रूपए की लागत से करीब 51 विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है। जिसमें गांव में एसटीपी का निर्माण, सीवरेज कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण, श्मशान घाट का विकास, पुरानी चौपाल का नवीनीकरण एवं शौचालय निर्माण, बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, सरकारी विद्यालय में ओपन स्टेडियम का निर्माण, शिव मंदिर की चारदीवारी, वाई फाई व गांव में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना, जोहड़ मंदिर पर खेल सुविधाओं, रनिंग ट्रैक निर्माण सहित हर्बल पार्क का निर्माण व झूलों की व्यवस्था, हरिजन चौपाल का नवीनीकरण, गलियों एवं ढाणियों में सोलर लाइट की व्यवस्था, शहीद स्मारक का सौंदर्यकरण एवं मरम्मत, गांव में आरओ वाटर बैंक, गलियों व ढाणियों में आरसीसी सड़क का निर्माण, शमशान के पास स्थित जोहड़ी की सफाई व सौंदर्यकरण, सरकारी विद्यालय की चारदीवारी व गेट निर्माण, जोहड़ एवं पंचायत भूमि का सौंदर्यकरण एवं चार दिवारी, पशु चिकित्सालय का निर्माण, नहरी पानी का पूरे गांव व ढाणियों में कनेक्शन देने के प्रमुख विकास कार्य शामिल है। इसके साथ-साथ पंचगांव से वाया जमालपुर होते हुए फरूखनगर जाने वाली सड़क को फॉर लेन बनाने के लिए करीब 45 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। केंद्रीय मंत्री ने गांव खवासपुर के लोगों से लड़कियों के कालेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने की भी बात कही।

यह भी पढ़ेंः-सावन से पहले देवघर एयरपोर्ट को चालू करने की कोशिश, जल्द...

आदर्श गांव बनाने की पीएम की दूरगामी सोच: बाल्यान

केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन तथा डेरी मंत्रालय के राज्य मंत्री संजीव बालयान ने कार्यक्रम में कहा कि गांव जमालपुर को आदर्श गांव बनाने के लिए जो योजनाएं बनाई गई हैं, उनसे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री की गांवों को आदर्श बनाने की जो दूरगामी सोच है। उसको फलीभूत करने वाला जमालपुर पहला गांव होगा। उन्होंने कहा कि गांव जमालपुर में जिस प्रकार से युवाओ के लिए खेल स्टेडियम, विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी सहित अन्य विकास कार्यों को कार्यान्वित किया जा रहा है, वे उससे काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास रहेंगे कि ऐसे ही विकास कार्यों की रूपरेखा वे अपने गांव के लिए तैयार करें। कार्यक्रम में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने भी अपने विचार रखे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)