Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानRajasthan: गेहूं खरीद की तैयारियों को केंद्रीय मंत्री ने सराहा, बैठक में...

Rajasthan: गेहूं खरीद की तैयारियों को केंद्रीय मंत्री ने सराहा, बैठक में दिए निर्देश

Rajasthan, जयपुरः प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। विभाग के मंत्री सुमित गोदारा अधिकारियों को बार-बार निर्देश दे रहे हैं कि किसी भी किसान को रजिस्ट्रेशन या अन्य किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी हर समय तैयार रहें। गेहूं खरीद की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने पांच राज्यों के मंत्रियों की बैठक ली।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने राज्य सरकार की ओर से की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान की तैयारियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की तरह अन्य राज्य भी समय रहते पूरी तैयारी कर लें, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।

सबसे ज्यादा रेट पर भुगतान करने वाला राज्य राजस्थान

मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां देश में सबसे ज्यादा रेट पर गेहूं खरीदा जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से किसानों को बड़ी सौगात दी जा रही है। समर्थन मूल्य के अलावा 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जा रहा है। गोदारा ने बताया कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है, लेकिन राजस्थान के किसानों को बोनस सहित 2550 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा।

राज्य भर में बनाए गए 259 खरीद केंद्र

मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि गेहूं की खरीद एफसीआई, राजफेड, तिलम संघ, नैफेड और एनसीसीएफ द्वारा की जाएगी। प्रदेशभर में कुल 259 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एफसीआई के 153, राजफेड के 15, तिलम संघ के 45, नैफेड के 15 और एनसीसीएफ के 31 खरीद केंद्र शामिल हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक होगी। गेहूं बेचने के लिए किसानों को राज्य सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। .

यह भी पढ़ेंः-Gopeshwar News : अवैध रूप से संचालित Honda Showroom को किया गया सीज

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो गई है जो 25 जून तक जारी रहेगी। दिन में ही नहीं बल्कि किसान 24 घंटे में कभी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बुधवार तक करीब 14 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यदि किसी किसान भाई को ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान कोई समस्या आती है तो वह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6030 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें