ग्वालियरः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (narendra singh tomar ) की बेटी निवेदिता की शादी मंगलवार को धनकोट जिले के सीहोर निवासी नीरज सिंह भाटी के साथ हुई थी। नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए कई राजनीतिक हस्तियां ग्वालियर पहुंचीं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी,शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, स्वतंत्र देव सिंह,ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई VVIP ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। इसके अलावा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने भी वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की।
भाजपा नेताओं का लगा जमावाड़ा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य राज्य मंत्री प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाहा, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खनिज साधन, श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया।
ये भी पढ़ें..WTC Final: किंग कोहली ने इस धाकड़ बल्लेबाज पर जताया भरोसा, कहा-उनमें अद्भुत कौशल
इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा, क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य मंत्रियों ने विवाह समारोह में शिरकत कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया. . इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी के विवाह समारोह में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों और देश के गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की और उन्हें आशीर्वाद दिया।
रक्षा मंत्री का सीएम शिवराज ने किया स्वागत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार देर शाम अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए। वायुसेना के एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पर मौजूद थे। भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ग्वालियर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, आईजी डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित वायु सेना के अधिकारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)