यूक्रेन में फंसे बच्चों से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वार्ता, पीएम मोदी के कार्यो की सराहना की

60

बेगूसरायः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे तमाम लोगों को निकालने के लिए बड़ी पहल कर रही है। इस बीच बेगूसराय के भी 12 से अधिक छात्र-छात्राएं अभी तक वहां फंसे हुए हैं, जिसके कारण परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। छात्र-छात्राओं के फंसे रहने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बच्चों से बात कर उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही सरकार वहां से निकालकर घर पहुंचाएगी। इसके बाद गिरिराज सिंह ने विदेश मंत्रालय से इन छात्रों की सूची भेज कर इन्हें हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है।

गिरिराज सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस तरह विदेशों में फंसे बच्चों की मदद कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है, माता-पिता आश्वस्त हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। भारतीय दुनिया में जहां कहीं भी रहते हैं, उनकी सुरक्षा देश की जिम्मेदारी है और इस सरकार ने हमेशा इसे बखूबी निभाया है। देशवासियों को मोदी पर भरोसा है, सीरिया में भी रेस्क्यू कर भारत के लोगों को वापस लाया गया था। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने से पहले नरेन्द्र मोदी दुनिया के देशों से बात कर भारत के बच्चों सहित सभी लोगों की सुरक्षित वापसी का मार्ग प्रशस्त किया। आज बिहार के बच्चे आ रहे हैं, वह मोदी का धन्यवाद दे रहे हैं, क्योंकि नरेन्द्र मोदी है तो मुमकिन है, दुनिया का कोई भी आफत आए मोदी साथ खड़ा रहेगा। यूक्रेन में फंसी बीहट (बेगूसराय) की मेडिकल छात्रा भानुप्रिया से टेलीफोन पर बातचीत कर बेगूसराय के सभी बच्चों समेत बिहार के बच्चों की जानकारी ली और उनकी मदद के लिए विदेश मंत्रालय को जानकारी भेजा। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है, ऑपरेशन गंगा के तहत वहां से बच्चों को सुरक्षित घर तक लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..सत्य नडेला के 26 वर्षीय बेटे का निधन, जन्म से इस…

बेगूसराय की मेडिकल छात्रा भानुप्रिया ने अपने साथी छात्रों के संबंध में गिरिराज सिंह को बताया कि किस तरह यूक्रेन में गोलियों की तड़तड़ाहट और तोपों के बीच वे हॉस्टल से निकलकर रोमानिया बॉर्डर के लिए ट्रेन से चले। इस बीच में सात-आठ घंटे तक खाने पीने की कोई चीज उन्हें नहीं मिली। उन्होंने भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है की बॉर्डर पास करने के दौरान उन्हें भारत के दूतावास के लोगों ने मदद की और वह ट्रेन के सहारे बॉर्डर पार कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता-सह-सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार बेगूसराय एवं बिहार के उन छात्रों के संपर्क में हैं जो यूक्रेन में फंसे हैं तथा विदेश मंत्रालय की मदद से उन्हें सुरक्षित बेगूसराय लाने की तैयारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)