Featured हरियाणा

इस राज्य में बिछेगा सड़कों का जाल, केंद्रीय मंत्री गडकरी देंगे 3800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

gadkari-will-hand-over-11-flyovers-to-haryana चंडीगढ़ः केंद्रीय सड़क- परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा को मंगलवार को करोड़ी की सौगात देंगे। नीतिन गडकरी हरियाणा का सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ आज सोनीपत में दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से चंडीगढ़ से सोनीपत की यात्रा की। मुख्यमंत्री खट्टर अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि वह चंडीगढ़ से अपने गृहनगर करनाल तक ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के मंगलवार को हरियाणा के एक दिवसीय दौरे पर है। गडकरी यहां 900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 24 किलोमीटर लंबी परियोजना के 11 फ्लाईओवरों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह करनाल, सोनीपत में चार फ्लाईओवरों का भी उद्घाटन करेंगे। और अंबाला। जिसे 3,835 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। साथ ही करनाल ग्रीन फील्ड सिक्स लेन रिंग रोड परियोजना का भी आधारशिला रखेंगे जो करनाल जिले के कुटेल गांव में स्थित है। ये भी पढ़ें..Geeta Press: मोदी सरकार के समर्थन में उतरे वरुण गांधी, बोले – यह एक संपूर्ण आंदोलन है चार राष्ट्रीय राजमार्ग की इस परियोजना की कुल लंबाई 35 किलोमीटर है और इस पर करीब 1,700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह, केंद्रीय मंत्री अंबाला जिले के जंडली गांव में अंबाला ग्रीन फील्ड सिक्स लेन रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है और इस पर कुल 1,100 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सड़कों का जाल होगा मजबूत

एक दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि सरकार सड़कों का जाल मजबूत कर रही है। ये प्रमुख सड़क परियोजनाएं राज्य में अधोसंरचना की तस्वीर बदल देंगी और उद्योगों के विकास को भी नई दिशा देंगी। हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर से गुजरने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। इसी तरह, अंबाला और करनाल रिंग रोड के निर्माण से दोनों जिलों के स्थानीय लोगों को शहर में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)